scriptमाफिया से माननीय बने बृजेश, ली शपथ | Don Brijesh singh takes MLC oath | Patrika News
लखनऊ

माफिया से माननीय बने बृजेश, ली शपथ

बृजेश सिंह ने आज विधान परिषद में पद और गोपनीयता की शपथ ली।

लखनऊMar 11, 2016 / 05:58 pm

Raghvendra Pratap

Brijesh Singh

Brijesh Singh

लखनऊ. माफिया डॉन से हाल ही में हुए एमएलसी चुनावों में जीत कर आए बृजेश सिंह ने शुक्रवार को विधान परिषद में पद और गोपनीयता की शपथ ली। विधान भवन में ओमप्रकाश शर्मा ने बृजेश सिंह को शपथ दिलाई। बता दें कि बृजेश सिंह ने जेल में रहते हुए निर्दलीय एमएलसी का चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में बृजेश सिंह 1984 मतों से जीत हासिल किए। बृजेश सिंह ने उत्तर प्रदेश की सपा पार्टी की मीना सिंह को हरा कर जीत हासिल की।

एमएलसी पद की शपथ लेने के लिए बृजिशे सिंह को शाहजहांपुर जेल से जमानत पर छोड़ा गया है। शपथ के बाद बृजेश ने कहा कि अभी वे किसी पार्टी के बारे में नहीं सोच रहे लेकिन अगर ऑफर मिलता है तो विचार करेंगे।

जानकारी के अनुसार, भाजपा ने बृजेश सिंह के अप्रत्यक्ष समर्थन में अपना एमएलसी प्रत्याशी नहीं उतारा था। पिछले डेढ़ दशक से वाराणसी सीट पर बृजेश सिंह परिवार का कब्जा है। बृजेश के बड़े भाई उदयनाथ सिंह उर्फ चुलबुल सिंह 2 बार तथा उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह एक बार एमएलसी रह चुकी हैं।

Hindi News / Lucknow / माफिया से माननीय बने बृजेश, ली शपथ

ट्रेंडिंग वीडियो