लखनऊ

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में हुआ भारी इजाफा, अब इतने रुपए में मिलेगी रसोई गैस

– मई से कुकिंग गैस के अधिकांश उपभोक्ताओं के खाते में नहीं आ रही सब्सिडी – प्रत्येक घर के लिए एक वर्ष में 14.2 किलोग्राम के 12 सिलिंडरों पर सब्सिडी प्रदान करती है सरकार

लखनऊDec 15, 2020 / 12:42 pm

Neeraj Patel

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. अगर आप अपने घर में रसोई गैस का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए ये जानकारियां होना बहुत जरूरी है। तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलिंडर के दामों की समीक्षा करती हैं। उत्तर प्रदेश समेत देश के हर राज्य में अलग-अलग टैक्स होता है और इसके हिसाब से एलपीजी के दामों में अंतर होता है। देश की ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम के बगैर सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 50 रुपए का इजाफा किया है। वहीं पांच किलोग्राम के छोटे सिलिंडर की कीमत में 18 रुपए बढ़ोत्तरी हुई है और 19 किलोग्राम के सिलिंडर में 36.50 रुपए का इजाफा किया गया है।

उपभोक्ताओं का कहना है कि मई से कुकिंग गैस के अधिकांश उपभोक्ताओं के खाते में सब्सिडी नहीं आ रही है। इसकी वजह यह थी कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में कमी और डोमेस्टिक रीफिल रेट बढ़ने से सब्सिडी वाले सिलिंडर और कमर्शियल सिलिंडर की कीमत बराबर हो गई थी। पिछले साल जून में दिल्ली मे सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर की कीमत 497 रुपए थी। तबसे इसमें 147 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है। जून में दिल्ली में सब्सिडी 240 रुपए थी। उत्तर प्रदेश के हर जिले में रसोई गैस के दामों में 50 रुपए की वृद्धि की गई है। जिससे अब उपभोक्ताओं को अपनी जेब और ढीली करनी होगी

सरकार 12 गैस सिलिंडर पर देती है सब्सिडी

मौजूदा समय में सरकार एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलिंडरों पर सब्सिडी प्रदान करती है। अगर ग्राहक इससे ज्यादा सिलिंडर लेना चाहते हैं तो उन्हें बाजार मूल्य पर खरीदते हैं। गैस सिलिंडर की कीमत हर महीने बदलती है। इसकी कीमत औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक निर्धारित करते हैं।

ऐसे चेक करें एलपीजी के दाम

रसोई गैस सिलिंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं। (https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx) इस लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं।

Hindi News / Lucknow / घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में हुआ भारी इजाफा, अब इतने रुपए में मिलेगी रसोई गैस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.