scriptलोहिया अस्पताल में डॉक्टर और तीमारदारों के बीच हुई मारपीट की देखें Live video | Doctor Manohar Lohia Hospital, fight between doctor and Timardars | Patrika News
लखनऊ

लोहिया अस्पताल में डॉक्टर और तीमारदारों के बीच हुई मारपीट की देखें Live video

मृत्यु हो गई वही बाद में मुझे कुछ डॉक्टरों ने मिल कर मारा भी।

लखनऊSep 06, 2020 / 08:51 pm

Ritesh Singh

fight between doctor and Timardars

fight between doctor and Timardars

लखनऊ ,एक तरफ डॉक्टरों को कोरोना से लड़ने के लिए कोरोना वॉरियर्स कहा जा रहा है वहीं दूसरी तरफ डॉक्टरों पर कुछ गंभीर आरोप भी लग रहे हैं राजधानी लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में तीमारदारों और डॉक्टरों के बीच मारपीट हो गई परिजनों का आरोप डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से उनकी मां को जान गवानी पड़ गई
लोहिया संस्थान के कोविड सस्पेक्ट वार्ड में मारपीट डॉक्टर और तीमारदारों के बीच मारपीट डॉक्टरों पर जमकर मारपीट क़ा आरोप
आप को बता दें की अमेठी के रहने वाले एक परिवार ने अपनी मां को हार्ट के इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया लाया था जिसके बाद टाइम से इलाज ना मिलने की के कारण उनकी मां की मृत्यु हो गई।
मृतक के बेटे का कहना है कि जब मेरी मां की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो मैंने डॉक्टर को बुलाया मगर वहां कोई डॉक्टर नहीं आया आखरी में एक डॉक्टर आया जिसने कि मेरी मां को कोई इंजेक्शन लगाया जिसके बाद मेरी मां की मृत्यु हो गई वही बाद में मुझे कुछ डॉक्टरों ने मिल कर मारा भी।
//?feature=oembed

Hindi News / Lucknow / लोहिया अस्पताल में डॉक्टर और तीमारदारों के बीच हुई मारपीट की देखें Live video

ट्रेंडिंग वीडियो