scriptलखनऊ पहुंचा डीआईजी का पार्थिव शरीर, अंतिम संस्कार के लिये बेटी का है इंतजार | DIG Shailendra Vikram Singh deadboady reached Lucknow | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ पहुंचा डीआईजी का पार्थिव शरीर, अंतिम संस्कार के लिये बेटी का है इंतजार

जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर रामबन के पास रविवार की शाम चलती गाड़ी पर चट्टान गिर जाने से सीआरपीएफ के डीआईजी ऑपरेशन समेत दो की मौत हो गई।

लखनऊDec 18, 2019 / 10:56 am

आकांक्षा सिंह

लखनऊ पहुंचा डीआईजी का पार्थिव शरीर, अंतिम संस्कार के लिये बेटी का है इंतजार

लखनऊ पहुंचा डीआईजी का पार्थिव शरीर, अंतिम संस्कार के लिये बेटी का है इंतजार

लखनऊ. जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर रामबन के पास रविवार की शाम चलती गाड़ी पर चट्टान गिर जाने से सीआरपीएफ के डीआईजी ऑपरेशन समेत दो की मौत हो गई। जिसके बाद सोमवार को उनका पार्थिव शरीर लखनऊ लाया गया। बेटी के आने पर बुधवार को अंतिम संस्कार होगा। गोमतीनगर में विकासखंड निवासी शैलेंद्र विक्रम सिंह की दो बेटियां हैं। परिवारीजन व रिश्तेदार उनके गोमतीनगर आवास पर पहुंच गए। बेटी का इंतजार किया जा रहा है।

कब हुआ हादसा

यह दुर्घटना तब हुई, जब हाईवे पर फंसे वाहन निकालने की कोशिश हुई। कुछ गाड़ियों को निकाला गया तभी रामवन इलाके के डिगडोल (खूनी नाला) के पास अचानक पहाड़ों से पत्थर गिरने लगे। इस बीच सीआरपीएफ डीआईजी के वाहन (स्कॉर्पियो नंबर जेके01 एबी 4017) पर मलबा गिर गया। हादसे में गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने ऑपरेशन चलाकर मलबा हटवाकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। मलबे में दबने से डीआईजी ऑपरेशन और उनके चालक की मौत हो गई। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद डीआईजी का शव परिवारीजनों के सुपुर्द किया गया। रविवार शाम हुए हादसे में उनके साथ उनके ड्राइवर विनय कुमार की भी मौत हो गई थी। सूत्रों का कहना है कि डीआईजी किसी कोर्स की ट्रेनिंग में गए हुए थे। रविवार को उन्हें फ्लाइट से लौटना था। इसके लिए उन्होंने बोर्डिंग पास तक निकाल लिया था। अंतत: उन्होंने सड़क मार्ग से चलने का फैसला किया।

Hindi News / Lucknow / लखनऊ पहुंचा डीआईजी का पार्थिव शरीर, अंतिम संस्कार के लिये बेटी का है इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो