उन्होंने समाचार एजेंसी ‘ANI’ से बात करते हुए कहा कि मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और जनता को बधाई देता हूं। इसकी बहुत लंबे समय से मांग थी। समय आने पर उत्तर प्रदेश में भी इस प्रकार का माहौल देखने को मिलेगा। वहींं, आरएलडी के एनडीए में शामिल होने की खबरों पर उन्होंने कहा कि एनडीए में सभी का स्वागत है।
UCC लागू करने वाला उत्तराखंड बना पहला राज्य
बता दें कि मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सदन में यूसीसी बिल को पेश किया था और फिर इस पर चर्चा शुरू हुई। यूसीसी बिल पर दो दिन चर्चा होने के बाद बुधवार को इसे बहुमत से पारित कर दिया गया है। विधानसभा से पास होने के बाद यूसीसी बिल अब कानून बन गया है। इसी के साथ यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बना है।