script  Online Business:आवासीय भवनों में 33 प्रतिशत हिस्से को व्यावसायिक उपयोग की छूट की मांग: व्यापारी | Demand to exempt 33% share of commercial use in residential buildings: trader | Patrika News
लखनऊ

  Online Business:आवासीय भवनों में 33 प्रतिशत हिस्से को व्यावसायिक उपयोग की छूट की मांग: व्यापारी

प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त को सौंपा प्रतिवेदन, ऑनलाइन कारोबार से हो रही मुश्किलों पर जताई चिंता.

लखनऊJul 17, 2024 / 09:52 am

Ritesh Singh

Online Business

Online Business


Online Business: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह से मिलने उनके कार्यालय पहुंचा। नगर आयुक्त के अनुपस्थित होने पर व्यापारियों ने अपना प्रतिवेदन उनके सहयोगियों को सौंपा।

ऑनलाइन कारोबार से फुटकर दुकानदारों को हो रही मुश्किलें

प्रतिवेदन में व्यापारियों ने वर्तमान समय में ऑनलाइन कारोबार के बढ़ते प्रभाव से फुटकर दुकानदारों की मुश्किलों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के कारण व्यापारियों को अपने खर्च निकालना मुश्किल हो रहा है।
यह भी पढ़ें

CM Yogi के दो बड़े फैसले: शिक्षकों को डिजिटल हाजिरी से माफी और बुलडोजर कार्रवाई पर विराम, जनता में खुशी की लहर 

स्वरोजगार के तहत घरों में व्यवसाय

प्रतिवेदन में यह भी उल्लेख किया गया कि बढ़ती बेरोजगारी के कारण बहुत से युवा और महिलाएं स्वरोजगार के तहत अपने घरों में किराना, स्टेशनरी, बुटीक, चाय जलपान आदि की दुकानें खोलकर जीवन यापन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

लखनऊ की इन कॉलोनियों पर नहीं चलेगा बुलडोजर! सीएम योगी के आश्वासन पर लोगों ने छोड़े पटाखे

नगर निगम द्वारा व्यावसायिक टैक्स वसूली पर आपत्ति

व्यापारियों ने कहा कि नगर निगम ऐसे मकानों को व्यावसायिक दर्जा देकर उनसे व्यावसायिक टैक्स वसूल रही है। व्यापारियों की मांग है कि आवासीय भवनों में कम से कम 33 प्रतिशत हिस्से को व्यावसायिक उपयोग में छूट प्रदान की जाए, ताकि बढ़ती महंगाई एवं लागत में छोटे दुकानदारों को राहत मिल सके।
यह भी पढ़ें

Lucknow Happiness Park 2024: लखनऊ का हैप्पीनेस पार्क बना आकर्षण का केंद्र, जानें खास बातें 

तालकटोरा रोड के नामकरण पर भी चर्चा

प्रतिवेदन में प्रतिनिधिमंडल ने तालकटोरा रोड का नाम श्याम बिहारी मिश्र मार्ग पर घोषित होने के बावजूद शिलापट न लगाए जाने पर नाराजगी जताई और शिलापट तत्काल लगाने की मांग की।

Hindi News/ Lucknow /   Online Business:आवासीय भवनों में 33 प्रतिशत हिस्से को व्यावसायिक उपयोग की छूट की मांग: व्यापारी

ट्रेंडिंग वीडियो