स्वरोजगार के तहत घरों में व्यवसाय
प्रतिवेदन में यह भी उल्लेख किया गया कि बढ़ती बेरोजगारी के कारण बहुत से युवा और महिलाएं स्वरोजगार के तहत अपने घरों में किराना, स्टेशनरी, बुटीक, चाय जलपान आदि की दुकानें खोलकर जीवन यापन कर रहे हैं।
नगर निगम द्वारा व्यावसायिक टैक्स वसूली पर आपत्ति
व्यापारियों ने कहा कि नगर निगम ऐसे मकानों को व्यावसायिक दर्जा देकर उनसे व्यावसायिक टैक्स वसूल रही है। व्यापारियों की मांग है कि आवासीय भवनों में कम से कम 33 प्रतिशत हिस्से को व्यावसायिक उपयोग में छूट प्रदान की जाए, ताकि बढ़ती महंगाई एवं लागत में छोटे दुकानदारों को राहत मिल सके।
तालकटोरा रोड के नामकरण पर भी चर्चा
प्रतिवेदन में प्रतिनिधिमंडल ने तालकटोरा रोड का नाम श्याम बिहारी मिश्र मार्ग पर घोषित होने के बावजूद शिलापट न लगाए जाने पर नाराजगी जताई और शिलापट तत्काल लगाने की मांग की।