scriptदिल्ली-पिथौरागढ़ विमान सेवा कल से होगी शुरू, बुकिंग पर भारी डिस्काउंट | Patrika News
लखनऊ

दिल्ली-पिथौरागढ़ विमान सेवा कल से होगी शुरू, बुकिंग पर भारी डिस्काउंट

Delhi-Pithoragarh flight:दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए 42 सीटर विमान कल से उड़ान भरने लगेगा। इससे एक ओर पहाड़ में पर्यटन को पंख लगेंगे तो वहीं दूसरी ओर सीमांत क्षेत्र के लोगों की देश की राजधानी तक पहुंच आसान हो जाएगी। उदघाटन फ्लाइट बुकिंग पर कंपनी ने भारी डिस्काउंट भी रखा है। बुकिंग शुरू हो चुकी है।

लखनऊNov 06, 2024 / 07:33 am

Naveen Bhatt

Air service from Delhi to Pithoragarh is about to start

दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए कल से विमान सेवा शुरू हो रही है

Delhi-Pithoragarh flight:दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए कल यानी गुरुवार से 42 सीटर विमान उड़ान भरेगा। इससे उत्तराखंड में पर्यटन व्यावसाय में बढ़ोत्तरी होगी। साथ ही सीमांत के लोगों की देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंच भी आसान हो जाएगी। विमान संचालित करने वाली कंपनी की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार विमान सेवा सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ान भरेगी। सुबह 9:20 बजे दिल्ली से विमान पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरेगा। विमान सुबह 10:45 बजे नैनी सैनी एयरपोर्ट पर उतरेगा। आधे घंटे यहां विश्राम के बाद विमान 11:15 बजे विमान दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। दोपहर एक बजे यात्री दिल्ली पहुंच जाएंगे।

उदघाटन उड़ान पर भारी डिस्काउंट

यूकाड़ा के मुख्य सुरक्षा अधिकारी राम सिंह कठैत के मुताबिक पिथौरागढ़-दिल्ली के बीच विमान सेवा के शुभारंभ पर यात्रियों को 2499 रुपये में यात्रा का ऑफर दिया जा रहा है। इसके बाद विमान सेवा का किराया सात हजार से अधिक होगा। कंपनी की वेबसाइट में 14 नवंबर से टिकट बुकिंग पर किराया 7447 रुपये दिखाया गया है। ऐसे में लोग उदघाटन उड़ान पर हवाई यात्रा का बेहद कम दाम में आनंद उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- yellow alert:आज बदलेगा मौसम, तीन जिलों में बारिश के साथ कड़केगी बिजली, ठंड शुरू

पर्यटन को बढ़ावा देना मकसद

उत्तराखंड का पिथौरागढ़ जिला पर्यटन और सामरिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। चीन और नेपाल सीमा से सटे पिथौरागढ़ जिले में आदि कैलास, ओम पर्वत, मुनस्यारी, धारचूला सहित तमाम विश्व विख्यात स्थल हैं। सालाना लाखों की तादात में सैलानी इस जिले में पहुंचकर नैसर्गिग सुंदरता का आनंद उठाते हैं। उत्तराखंड के पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे के मुताबिक सात नवंबर से पिथौरागढ़ और दिल्ली के बीच एलाइंस एअर कंपनी की 42 सीटर विमान सेवा शुरू होगी। यह सेवा सप्ताह में तीन दिन चलेगी। इसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।

Hindi News / Lucknow / दिल्ली-पिथौरागढ़ विमान सेवा कल से होगी शुरू, बुकिंग पर भारी डिस्काउंट

ट्रेंडिंग वीडियो