scriptयूपी में चक्रवाती तूफान ‘दाना’ की एंट्री, इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश | cyclonic storm Dana effect in UP these districts will experience rain with thunder and lightning | Patrika News
लखनऊ

यूपी में चक्रवाती तूफान ‘दाना’ की एंट्री, इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश

Cyclone dana effect in UP: उत्तर प्रदेश में चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इस तूफान का प्रभाव खास तौर से प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में महसूस किया जाएगा। आने वाले दिनों में आंधी चलने की भी संभावना जताई गई है।

लखनऊOct 24, 2024 / 08:25 am

Prateek Pandey

Weather Update in UP
Cyclone Dana effect in UP: बंगाल की खाड़ी से उठकर आया चक्रवाती तूफान ‘दाना’ अब यूपी की ओर बढ़ रहा है। इससे अगले दो दिनों में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। इससे लोगों को तेज धूप और उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इससे तापमान में भी बदलाव आएगा और ठंड बढ़ने के आसार हैं। पिछले 24 घंटों में कई जिलों का औसतन अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जा चुका है जबकि शाम के समय न्यूनतम तापमान गिर रहा है। दिन में धूप तो होगी लेकिन रात में हल्की ठंड का अनुभव किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

‘सत्ताईस का सत्ताधीश’ पोस्टर पर रवि किशन का तंज, कहा- अभी 27 साल लगेगा

पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल की खाड़ी में सक्रिय होने वाले इस चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का कुछ प्रभाव पूर्वी उत्तर प्रदेश पर पड़ेगा। अगले 24 घंटों में पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। 24 अक्टूबर को पूर्वी यूपी के कुछ क्षेत्रों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। आगे के दिनों में, 25 से 28 अक्टूबर तक प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
weather update

Hindi News / Lucknow / यूपी में चक्रवाती तूफान ‘दाना’ की एंट्री, इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो