scriptCyclone Rain UP: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का असर पूर्वी जिलों में: 24, 25 और 26 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट | Cyclone Rain UP: Cyclone 'Dana' to Impact Eastern UP: Heavy Rains Expected on 24, 25, and 26 October | Patrika News
लखनऊ

Cyclone Rain UP: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का असर पूर्वी जिलों में: 24, 25 और 26 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट

Cyclone Rain UP: पूर्वी यूपी के जिलों में चक्रवाती तूफान ‘दाना’ लाएगा भारी बारिश, आइये जानते हैं जिलों का हाल …

लखनऊOct 23, 2024 / 08:29 am

Ritesh Singh

चक्रवाती तूफान 'दाना' मचाएगा पूर्वी यूपी में कहर

चक्रवाती तूफान ‘दाना’ मचाएगा पूर्वी यूपी में कहर

Cyclone Rain UP: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों के लिए चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का अलर्ट जारी किया है। यह तूफान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में भी भारी बारिश लेकर आएगा। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 24 अक्टूबर से इन इलाकों में बारिश शुरू हो सकती है।

चक्रवाती तूफान ‘दाना’ मचाएगा पूर्वी यूपी में कहर

चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के चलते ओडिशा और पश्चिम बंगाल के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। खासतौर पर वाराणसी, गाजीपुर, प्रयागराज, बलिया, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, सिद्धार्थ नगर और महाराजगंज जैसे जिलों में इसका असर ज्यादा देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें

UP Cold Weather: लखनऊ का मौसम साफ, यूपी के कई जिलों में बारिश और कड़ाके की ठंड का अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि ‘दाना’ की वजह से 24 अक्टूबर को यूपी में बारिश होगी। यह बारिश प्रदेश में लंबे समय से सूखे जैसे हालात के बाद हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और ठंड का आगमन जल्दी हो सकता है।

120 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी ‘दाना’ की हवाएं

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि चक्रवात ‘दाना’ पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलाएगा। यह चक्रवात 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह के बीच ओडिशा के तट से टकराने की संभावना है। इस दौरान भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें

Dengue का कहर: लखनऊ में आबकारी अधिकारी की पत्नी समेत चार मौतें, मरीजों की संख्या 1500 पार

यह चक्रवात बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहा है और ओडिशा के तट से होते हुए पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ेगा। इस तूफान के असर से ओडिशा, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में बड़ा बदलाव आएगा।

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के अलावा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और झारखंड के कई जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने 23 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों जैसे पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

यूपी में मौसम का बदलता मिजाज

वर्तमान में उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगभग थम चुका था, लेकिन चक्रवात ‘दाना’ के कारण प्रदेश में फिर से मौसम बदलने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड का असर बढ़ेगा।

तटीय इलाकों में सुरक्षा इंतजाम

चक्रवात ‘दाना’ के ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों पर दस्तक देने से पहले वहां की सरकारों ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर लिए हैं। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है और तटीय इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। मौसम विभाग की सलाह पर सभी प्रभावित राज्यों में तैयारियां की जा रही हैं।

यूपी में ठंड जल्दी आएगी

चक्रवाती तूफान ‘दाना’ से बारिश के साथ-साथ ठंड भी जल्दी दस्तक दे सकती है। खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे सुबह और रात के समय ठंड बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें

Lucknow Air Pollution: NCR के बाद अब Lucknow में बढ़ा वायु प्रदूषण का खतरा, जारी हुआ अलर्ट

चक्रवात ‘दाना’ का असर आने वाले दिनों में पूरे उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने सभी जिलों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। समय-समय पर मौसम की जानकारी प्राप्त कर जरूरी कदम उठाना आवश्यक है।

Hindi News / Lucknow / Cyclone Rain UP: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का असर पूर्वी जिलों में: 24, 25 और 26 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो