scriptCrime News: कोबरा कांड: ईडी की नजर में एल्विश यादव और राहुल यादव, संपत्तियों का खाका तैयार | Crime News: Cobra case: Rahul Yadav and Elvish Yadav are in ED custody | Patrika News
लखनऊ

Crime News: कोबरा कांड: ईडी की नजर में एल्विश यादव और राहुल यादव, संपत्तियों का खाका तैयार

Crime News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोबरा कांड में फंसे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव और उनके साथी राहुल यादव उर्फ़ फाजिलपुरिया की संपत्तियों की जांच तेज़ कर दी है। नोएडा में सांप के जहर की सप्लाई से जुड़े इस कांड में दोनों से फिर से पूछताछ हो सकती है।

लखनऊSep 07, 2024 / 11:43 am

Ritesh Singh

Crime News

Crime News

 Crime News: प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने हाल ही में सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव और उनके साथी राहुल यादव फाजिलपुरिया के खिलाफ अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। दोनों व्यक्तियों पर आरोप है कि वे रेव पार्टियों में सांप के जहर की सप्लाई के अवैध धंधे में शामिल हैं, जिसका इस्तेमाल नशे के तौर पर किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें

UP Police: दरोगा की पत्नी की गुहार: प्यार में भूला कर्तव्य, दर-दर भटक रही मां और बच्चे की कहानी

यह मामला तब सामने आया जब नवंबर 2023 में मेनका गांधी की एनजीओ की शिकायत के आधार पर कुछ सपेरों को गिरफ्तार किया गया था। जांच में खुलासा हुआ कि सांप के जहर की आपूर्ति दिल्ली-एनसीआर के होटल, क्लब और अन्य बड़ी पार्टियों में की जा रही थी। इसके बाद, नोएडा में इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ और एल्विश यादव की गिरफ्तारी की गई। ईडी ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और राहुल यादव फाजिलपुरिया का भी नाम इसमें सामने आया।
यह भी पढ़ें

Elvish Yadav News: मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में फंसे यूट्यूबर एल्विश यादव से ईडी ने की आठ घंटे पूछताछ, मीडिया से की अभद्रता

 

संपत्तियों का विस्तृत विवरण तैयार

ED की जांच में यह भी सामने आया है कि एल्विश यादव और राहुल यादव की संपत्तियां कई राज्यों में फैली हुई हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय इन संपत्तियों का ब्योरा जुटा रहा है ताकि इनकी वैधता और उनके स्रोतों का पता लगाया जा सके। सूत्रों का कहना है कि जल्द ही दोनों से एक साथ पूछताछ की जाएगी ताकि मामले में स्पष्टता लाई जा सके और संबंधित कानूनों के तहत कार्रवाई की जा सके।
यह भी पढ़ें

Ambulance Crime : एम्बुलेंस दुष्कर्म कांड एक का एक आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

जवाब देने से बचते रहे एल्विश यादव

गुरुवार को लखनऊ के ईडी के जोनल कार्यालय में पूछताछ के दौरान, एल्विश यादव ने कई सवालों पर चुप्पी साधे रखी, जिससे उनकी संलिप्तता को लेकर और संदेह पैदा हुआ। ईडी ने उनसे रेव पार्टियों से होने वाली आमदनी के बारे में भी सवाल किए, लेकिन यादव ने स्पष्ट उत्तर देने से परहेज किया।

राहुल यादव पर भी ED की नजर

राहुल यादव फाजिलपुरिया, जो कि संगीत और मनोरंजन की दुनिया में सक्रिय हैं, अब ईडी की रडार पर आ गए हैं। उनकी संपत्तियों की जांच की जा रही है और संभवत उनकी भी गिरफ्तारी हो सकती है। ईडी के अनुसार, दोनों व्यक्तियों की अवैध संपत्तियों और अवैध कमाई का पता लगाने के लिए जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे। इस मामले की जड़ें कितनी गहरी हैं और इसमें शामिल लोगों का क्या अंजाम होगा, यह आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा। लेकिन यह स्पष्ट है कि ईडी इस बार कड़ी कार्रवाई करने के मूड में है।

Hindi News/ Lucknow / Crime News: कोबरा कांड: ईडी की नजर में एल्विश यादव और राहुल यादव, संपत्तियों का खाका तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो