बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान
दरअसल प्रदेश को कोरोना मुक्त करने के संकल्प को पूरा करने के लिए ग्राउंड जीरो पर उतरे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुफ्त टीकाकरण को लेकर महाअभियान का प्लान तैयार किया है। यूपी के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक प्रदेश की बड़ी जनसंख्या को सुरक्षित रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी पहल की है। यूपी सरकार राज्य के सभी 75 जनपदों में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाकर 18+ और 45+ आयु के लगभग 1 करोड़ लोगों को टीका लगवाएगी।
15 जून से पटरी दुकानदारों व रिक्शा चालकों को लगेगी वैक्सीन
टीम-9 के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूध और सब्जी बेचने वालों के साथ ऑटो, टैम्पो और ई-रिक्शा चालकों को जल्द से जल्द वैक्सीनेशन अभियान से जोड़ने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने आलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ठेला, खोमचा, रेहड़ी, पटरी व्यवसायी आदि संबंधित वर्ग के लोगों का टीकाकरण कराने के लिए जल्द से जल्द कार्ययोजना तैयार की जाए। इसके साथ ही, 12 वर्ष के कम आयु के बच्चों के अभिभावकों का टीकाकरण प्राथमिकता के साथ किया जाएगा. सभी जिलों में इसके लिए अभिभावक स्पेशल बूथ भी बनाए गए हैं।