scriptCoronavirus in UP: यहां एक दिन में आए 143 मामले, यूपी में आंकड़ा 20000 पार | Coronavirus in UP total positive cases crosses 20000 mark | Patrika News
लखनऊ

Coronavirus in UP: यहां एक दिन में आए 143 मामले, यूपी में आंकड़ा 20000 पार

यूपी में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को कुल आंकड़ा 20000 के पार चला गया।

लखनऊJun 25, 2020 / 09:53 pm

Abhishek Gupta

06_04_2020-karnal_corona_20169779.jpg

छत्तीसगढ़ में 22 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कांकेर में बीएसएफ जवान संक्रमित

लखनऊ. यूपी में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को कुल आंकड़ा 20000 के पार चला गया। यूपी में कुल संक्रमितों की संख्या 20193 हो गई है, जिसमें से 13,119 मरीज डिस्चार्ज होकर घर भी जा चुके हैं। यूपी में कोरोना के 24 घंटे में 654 नए केस सामने आए हैं, तो वहीं 15 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। यूपी में कुल 611 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- यूपी में बारिश ने तोड़ा तीन साल का रिकॉर्ड, 30 जून तक होगी झमाझम बरसात

गौतम बुद्ध नगर में आए 143 नए मीर-

गौतम बुद्ध नगर में एक बार फिर कोरोना बम फूंटा है। गुरुवार को 143 लोंगों में कोरोना की पुष्टी हुई है। 32 कोरोना मरीजों को आज डिस्चार्ज भी हुए है। पूरे राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीजों का संख्या 1826 यही की है। इनमें अभी तक 1028 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 797 कोरोना मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में अब भी इलाज चल रहा है। वहीं यहां 20 मरीजों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- चुनाव तैयारियों में जुटे अखिलेश यादव, की चार और जिलाध्यक्षों की घोषणा

लखनऊ में मिले 30 मरीज-

राजधानी लखनऊ में गुरुवार को 30 नये कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें रिजर्व पुलिस लाइन के आठ, एक समाचार चैनल के 6 पत्रकार, आलमबाग के प्रेमनगर के चार तथा डॉ. लोहिया मेडिकल इंस्टीट्यूट के रेजीडेंट डॉक्टर, लोकबंधु अस्पताल के एक कर्मी तथा पारा कॉलोनी निवासी एक शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव है। लखनऊ में अब तक कुल 916 लोग संक्रमित हैं। वहीं अयोध्या में 18, हरदोई में 9, बाराबंकी में 4 और सुलतानपुर में एक नया मामला सामने आया है।

Hindi News / Lucknow / Coronavirus in UP: यहां एक दिन में आए 143 मामले, यूपी में आंकड़ा 20000 पार

ट्रेंडिंग वीडियो