कोरोना के पहले फेज में मरीजों में कई अलग-अलग तरह के लक्षण देखे गए हैं। यह लक्षण बीमारी के पहले तीन दिनों में देखे जा रहे हैं। इनमें शरीर में दर्द, आंखों में दर्द, सिर दर्द, उल्टी, दस्त, नाक का बहना, आंखों में जलन, पेशाब के दौरान जलन होना, बुखार के जैसा महसूस होना, गले में खराश जैसे लक्षण शामिल हैं।
इसके बाद आता है कोरोना की दूसरा फेज, जिसमें चार से आठदिन के अंदर स्वाद न आना, आलस्य का बने रहना, सीने में दर्द, सीने में कसाव महसूस करना, सांस लेने में दिक्कत होना, किडनी के आस-पास दर्द रहना, उठने- बैठने के दौरान थकान जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं।
डॉक्टरों का कहना है कि नौवें दिन से शरीर अपने आप ही बीमारी से लड़ना शुरू कर देता है और यह प्रक्रिया अगले 14 दिन तक चलती है। इस दौरान डॉक्टरों द्वारा बताई गई गाइडलाइन को फॉलो किया तो सेहत में सुधार होना शुरू हो जाएगा। इस चरण में कोरोना के लक्षण दिखे या न दिखे, लेकिन मरीज को किसी से भी नहीं मिलना होगा। यदि संक्रमण के बाद हल्का बुखार है तो घर में ही उपचार करने की बजाए डॉक्टरों से परामर्श करें, अन्यता सेहत बिगड़ सकती है।