scriptनए मामले आने से ज्यादा डिस्चार्ज हो रहे कोरोना मरीज, बढ़ रही रिकवरी दर, घट रहे कोरोना के मामले | Corona recovery rate increasing in UP | Patrika News
लखनऊ

नए मामले आने से ज्यादा डिस्चार्ज हो रहे कोरोना मरीज, बढ़ रही रिकवरी दर, घट रहे कोरोना के मामले

11 सितंबर को कोरोना अपने उच्चस्तर (7103) पर पहुंचा था, तब से अब तक यह रिकॉर्ड बरकरार है। सोमवार को कई दिनों के बाद जब पांच हजार से कम मामले आए तो स्वास्थय महकमे को कुछ सुकून मिला।

लखनऊSep 22, 2020 / 07:18 pm

Abhishek Gupta

UP Corona update

UP Corona update

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बीते दिनों कोरोना (Coronavirus in UP) के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। 11 सितंबर को कोरोना (Covid 19) अपने उच्चस्तर (7103) पर पहुंचा था, तब से अब तक यह रिकॉर्ड बरकरार है। सोमवार को कई दिनों के बाद जब पांच हजार से कम मामले आए तो स्वास्थय महकमे को कुछ सुकून मिला। सोमवार को 4,703 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई, जो 40 दिनों में एक दिन में मिले सबसे कम केस हैं। आखिर बार आठ अगस्त को 4800 मरीज मिले थे। हालांकि मंगलवार को एक बार फिर पांच हजार से अधिक मामले आए, लेकिन यह उच्चस्तर से कम हैं। सरकारी आंकड़ों की मानें, तो मरीज अब तेजी से रिकवर भी हो रहे हैं। कुछ-कुछ दिन तो नए मामलों की तुलना में डिस्चार्ज हो रहे मरीजों की संख्या ज्यादा होती है।
ये भी पढ़ें- यूपी में बना ऐसा मास्क जो कोरोना से बचाएगा व घर के कामों में भी करेगा मदद

यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मंगलवार में कोरोना के 5722 नए मामले सामने आए हैं और 6589 संक्रमित व्यक्ति इलाज के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। रिकवरी रेट 81.25% हो गया है। प्रदेश में अब तक कुल 296183 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक 5212 संक्रमित लोगों की मौत हुई है। हालांकि लखनऊ में अब भी हालात सुधर नहीं रहे हैं। प्रतिदिन औसतन एक हजार मामले सामने आ रहे हैं।
बीते एक हफ्ते में इतने आए मामले-
बीते एक हफ्ते के आंकड़ों पर नजर डाले तो 16 सितंबर को 6,337, 17 सितंबर को 6,318 को नए मामले सामने आए थे। हालांकि 18 सितंबर एक बार फिर संख्या बढ़ी और 6806 लोग कोरोना संक्रमित मिले, लेकिन उसके बाद तीन दिनों तक लगातार मामले तेजी से घटे।19 सितंबर को 5,827, 20 सितंबर- 5,809 तो 21 सितंबर को 4,703 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। वहीं 22 सितंबर को 5722 लोगों को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है।
ये भी पढ़ें- कोरोनाः मृत्यु दर मामले में कानपुर सबसे आगे, तपड़कर मर रहे मरीज, आंकड़े हैं चौकान वाले

लखनऊ में स्थिति चिंताजनक-
लखनऊ में अब भी स्थिति भयावह बनी हुई है। यहां सक्रिय मामले 9746 है। वहीं दूसरे स्थान पर कानपुर नगर है, जहां राजधानी से लगभग आधे मामले है। कानपुर में 4649 एक्टिव केस हैं। प्रयागराज में 3506, गोरखपुर में 2162 मरीजों का इलाज चल रहा है। मृतकों की संख्या मामले में भी लखनऊ आगे हैं। यहां अब तक 604 की मृत्यु हो चुकी है। कानपुर में लखनऊ से कम मामले हैं, लेकिन मृत्यु दर अधिक हैं। यहां 598 की जान जा चुकी है।
अब तक 364615 संक्रमित-
यूपी में अब तक कुल 364615 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। अमित मोहन ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को 1,50,085 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में कुल 88,26,726 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।
एक हफ्ते का हाल
22 सितंबर- 5722
21 सितंबर- 4,703
20 सितंबर- 5,809
19 सितंबर 5,827
18 सितंबर- 6806
17 सितंबर- 6,318
16 सितंबर – 6,337

Hindi News / Lucknow / नए मामले आने से ज्यादा डिस्चार्ज हो रहे कोरोना मरीज, बढ़ रही रिकवरी दर, घट रहे कोरोना के मामले

ट्रेंडिंग वीडियो