scriptIMD की भविष्यवाणी: लखनऊ समेत कई  जिलों  में  38 घंटो में  भयंकर बढ़ेगी ठिठुरन, उत्तर से चलेंगी ठंडी हवाएं और 5 डिग्री गिरेगा पारा | Cold increase in 47 districts of UP in 38 hours, cold winds from north and temperature will fall by 5 degrees | Patrika News
लखनऊ

IMD की भविष्यवाणी: लखनऊ समेत कई  जिलों  में  38 घंटो में  भयंकर बढ़ेगी ठिठुरन, उत्तर से चलेंगी ठंडी हवाएं और 5 डिग्री गिरेगा पारा

Meteorological Department Alert: पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बढ़ी कड़ाके की ठण्ड और सिरहन , मौसम विभाग ने सभी जिलों में जारी।

लखनऊJan 13, 2024 / 08:16 am

Ritesh Singh

IMD weather prediction

IMD weather prediction

Cold Weather In Lucknow: लखनऊ में मौसम का मिजाज अब बदलने वाला है, और आने वाले 3 दिनों में ठंडक को ठिठुरन के साथ और ठंडी बढ़ती हवाएं का अनुभव किया जा सकता है। उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाओं का प्रवाह हो रहा है। प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है। इसके साथ ही, अधिकतम तापमान भी 2 डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है।
लखनऊ मौसम विभाग की चेतावनी (Lucknow Meteorological Department)

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि प्रदेश में गुरुवार से ठंडी और शुष्क हवाओं का आना शुरू हो गया है, इसके चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है और प्रदेश में ठिठुरन भी बहुत बढ़ गई है। लखनऊ सहित कई जिलों और प्रदेश भर में मौसम शुष्क है लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में जबरदस्त बढ़ोतरी रही।
कोहरे की स्थिति
पश्चिमी उत्तर प्रदेश: आगरा-0; पूर्वी उत्तर प्रदेश: लखनऊ, फुर्सतगंज -25; वाराणसी-50; बहराइच, सुल्तानपुर-200; पंजाब: अमृतसर, लुधियाना-50 प्रत्येक; भटिंडा- 100; अम्बाला -200

इन जिलों में घना कोहरा
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रवि दास नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, आगरा, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में घना कुहरा होने की संभावना है।
इन जिलों में दिन में अँधेरा और ठंडी हवा और कोहरे का कहर
• सोनभद्र, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में कुहरा, ठंडी हवाओं के साथ भयंकर कोहरे की होने की संभावना है।

Hindi News/ Lucknow / IMD की भविष्यवाणी: लखनऊ समेत कई  जिलों  में  38 घंटो में  भयंकर बढ़ेगी ठिठुरन, उत्तर से चलेंगी ठंडी हवाएं और 5 डिग्री गिरेगा पारा

ट्रेंडिंग वीडियो