बीते मंगलवार सीएम योगी (CM Yogi) लखनऊ में नहीं थे, जिसके चलते कैबिनेट बैठक नहीं हो पाई थी। लेकन आज हुई कैबिनेट बैठक में बीते हफ्ते की कसर पूरी हो गई। करीब 20 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। सीएम योगी (CM Yogi) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में उप निदेशक सेवायोजन के पद पर कार्यरत राजीव कुमार यादव (Rajiv Kumar Yadav) को अनुशासनहीनता (Indisciplinary Act) के मामले में निलंबित करने का प्रस्ताव पास कर दिया गया।
उपनिदेशक सेवायोजन राजीव यादव (Rajiv Yadav) पर फेसबुक (Facebook) पर सरकार की आलोचना करने का आरोप लगा था। बाद में उन्हें दोषी पाया गया है। बीते वर्ष 2 जुलाई को उनके खिलाफ जांच बैठाई गई थी, जिसका अधिकारी विशेष सचिव श्रम (Special secretary labor) को बनाया गया था। तीन दिन बाद ही 5 जुलाई को राजीव कुमार (Rajiv Kumar) को निलंबित (Suspended) कर दिया गया था, लेकिन लोक सेवा आयोग (Lok Seva Ayog) ने तय दंड को अस्वीकार कर दिया था। यूपी की कैबिनेट (UP Cabinet) ने इसे अस्वीकार करते हुए उन्हें उनके मूल पद क्षेत्रीय सेवा योजन अधिकारी के पद पर डिमोट करने पर मुहर लगा दी।