scriptDiwali Gift: योगी सरकार का प्राइमरी टीचरों को दिवाली का तोहफा, इन कैटेगरी वालों को जल्द मिलेगा प्रमोशन | CM Yogi government Diwali gift to primary teachers will get promotion | Patrika News
लखनऊ

Diwali Gift: योगी सरकार का प्राइमरी टीचरों को दिवाली का तोहफा, इन कैटेगरी वालों को जल्द मिलेगा प्रमोशन

30 सितंबर 2023 तक पांच साल की सेवा करने वाले टीचरों को इस प्रमोशन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

लखनऊOct 28, 2023 / 11:45 am

Sanjana Singh

CM Yogi and Primary Teacher
यूपी के प्राइमरी टीचर को जल्द ही योगी सरकार की तरफ से दिवाली गिफ्ट मिलने वाला है। आने वाला महीना यानी कि नवंबर प्रदेश के प्राइमरी टीचरों के लिए खास साबित होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन टीचरों की प्रमोशन की कार्यवाही को आठ नवंबर तक पूरा कर दिया जाएगा। खास बात यह है कि 68,500 सहायक अध्यापक भर्ती(Assistant Teacher Recruitment) के अंतर्गत चुने गए टीचरों को भी प्रमोशन का चांस दिया जाएगा।
पांच साल की सेवा करने वालों को मिलेगा प्रमोशन
इस प्रमोशन प्रक्रिया में पांच साल की सेवा पूरी कर चुके टीचरों को प्रमोशन में रखा जाएगा। वरिष्ठता सूची की कटऑफ डेट पहले 25 अगस्त तय थी जिसकी वजह से 68,500 भर्ती में चुने गए और सात सितंबर 2018 को नियुक्ति पत्र पा चुके हजारों टीचर मात्र बारह दिनों के लिए प्रमोशन का अवसर नहीं प्राप्त कर पा रहे थे। इसकी वजह से वे प्रमोशन प्रक्रिया से भी बाहर हो गए थे।
बेसिक शिक्षा परिषद(Basic Education Council) के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने 15 अक्तूबर को एक आदेश जारी किया। इस आदेश में उन्होंने 30 सितंबर 2023 तक पांच साल की सेवा करने वाले टीचरों को शामिल करने को कहा। इस तरह से 68,500 भर्ती में चुने गए टीचर भी प्रमोशन की दौड़ में शामिल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें

29 अक्टूबर को होगा IND Vs ENG मुकाबला, जानें इकाना स्टेडियम में कैसा रहा टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड

30 अक्टूबर टीचर लिस्ट अपलोड करने की लास्ट डेट
सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 30 अक्टूबर तक सबसे पुराने शिक्षकों की सूची पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है। साथ ही, BSA को एक प्रमाणपत्र भी देना होगा कि पुराने टीचरों की लिस्ट बिना किसी गलती के पोर्टल पर अपलोड की गई है। आपको बता कि टीचरों की लिस्ट 24 जुलाई तक पोर्टल पर अपलोड की गई थी। प्रयागराज जैसे कुछ स्थानों पर, 2009 या उसके बाद नौकरी शुरू करने वाले टीचरों को प्रमोशन नहीं दिया गया है।
https://youtu.be/EWM_K85Ph1g

Hindi News / Lucknow / Diwali Gift: योगी सरकार का प्राइमरी टीचरों को दिवाली का तोहफा, इन कैटेगरी वालों को जल्द मिलेगा प्रमोशन

ट्रेंडिंग वीडियो