scriptसीएम योगी का तोहफा यूपी के सभी गांव बनेंगे स्मार्ट, ग्रामीणों को मिलेगी फ्री वाई-फाई सुविधा | CM Yogi gift UP All villages smart Villagers get free Wi-Fi facility | Patrika News
लखनऊ

सीएम योगी का तोहफा यूपी के सभी गांव बनेंगे स्मार्ट, ग्रामीणों को मिलेगी फ्री वाई-फाई सुविधा

Free Wi-Fi Facility सीएम योगी आदित्यनाथ ने गांव और ग्रामीणों को एक बड़ी सुविधा दी है। नई सुविधा के तहत यूपी के सभी गांवों के ग्राम सचिवालयों में हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी। साथ ही ग्रामीणों को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा सरकार दे रही है। फ्री वाई-फाई सुविधा किसे मिलेगी जानें।

लखनऊMay 06, 2022 / 10:58 am

Sanjay Kumar Srivastava

सीएम योगी का तोहफा यूपी के सभी गांव बनेंगे स्मार्ट, ग्रामीणों को मिलेगी फ्री वाई-फाई सुविधा

सीएम योगी का तोहफा यूपी के सभी गांव बनेंगे स्मार्ट, ग्रामीणों को मिलेगी फ्री वाई-फाई सुविधा

CM Yogi Gift उत्तर प्रदेश प्रत्येक गांव को स्मार्ट गांव बनाने जा रही है। यूपी सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। योगी सरकार ने सूबे के सभी ग्राम पंचायत के ग्राम सचिवालय कार्यालय में हाई स्पीड इण्टरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। ग्राम सचिवालय भवन के 50 मीटर के दायरे (रेडियस) में ग्रामीणों को फ्री वाई-फाई दिया जाएगा। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज मनोज कुमार सिंह ने गुरुवार को आवश्यक निर्देश जारी किये हैं। विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा ने वादा किया था कि, प्रदेश के सभी गांवों को इंटरनेट कनेक्टिविटी दी जाएगी। यह संकल्प पांच वर्ष का था, पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक कल्याण संकल्प पत्र के अधिकांश संकल्पों को लोकसभा 2024 से पहले ही पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं।
गांवों को इंटरनेट सुविधा

इस प्रकार योगी सरकार को गांवों को इंटरनेट सुविधा देने का फैसला एक महत्वपूर्ण निर्णय है। 58,189 ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय के स्थापना की कार्यवाही चल रही है। ग्राम पंचायत कार्यालय को ग्राम सचिवालय के नाम से स्थापित किया जा रहा है। इसके अलावा गांव की जनता को विभिन्न विभागों से आवश्यक दस्तावेज/ अभिलेख ग्राम सचिवालय में पंचायत सहायक/ कॉमन सर्विस सेन्टर (सीएससी) के माध्यम से उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी बनायी जा रही है।
यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश में एक बड़ा बैंक बंद, जमाकर्ता परेशान कैसे मिलेगा जमा धन

इण्टरनेट कनेक्टिविटी आवश्यक

योगी सरकार की यह मान्यता रही है कि ग्राम पंचायतों में निवासरत ग्रामीण जनता की क्षमता का पूर्ण विकास व नई आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भरोसेमंद इण्टरनेट कनेक्टिविटी आवश्यक है।

Hindi News / Lucknow / सीएम योगी का तोहफा यूपी के सभी गांव बनेंगे स्मार्ट, ग्रामीणों को मिलेगी फ्री वाई-फाई सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो