scriptयूपी में सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस की क्यों हुई ऐसी हालत, सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान | CM Yogi Adityanath statement over UP Lok Sabha Election Result | Patrika News
लखनऊ

यूपी में सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस की क्यों हुई ऐसी हालत, सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान

– चुनावी रुझान के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया बड़ा बयान- कहा- कांग्रेस और सपा-बसपा गठबंधन को नकारात्मक राजनीति का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सकारात्मक राजनीति चाहता है देश

लखनऊMay 23, 2019 / 05:06 pm

Hariom Dwivedi

CM Yogi Adityanath

यूपी में सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस की क्यों हुई ऐसी हालत, सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान

लखनऊ. लोकसभा चुनाव में जीत से उत्साहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा-बसपा ने नकारात्मक राजनीति की, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश सुशासन, सुरक्षा, विकास और राष्ट्रवाद की सकारात्मक राजनीति चाहता है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जिस प्रतिबद्धता के साथ इसे आगे बढ़ाया है पूरे देश ने उसे स्वीकारा है।
मुख्ययमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय का मार्ग प्रशस्त करने के लिए देशवासियों का हार्दिक अभिनंदन। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की संगठनात्मक रणनीति से ही यह संभव हुआ है। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। लोकसभा चुनाव के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की 80 में से करीब 60 सीटें जीतती दिख रही है। सपा-बसपा और रालोद गठबंधन को 20 से कम सीटें मिलती दिख रही हैं।
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1131509068395192324?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Lucknow / यूपी में सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस की क्यों हुई ऐसी हालत, सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो