scriptChhath Puja Special Trains: छठ पूजा पर घर जाना हुआ आसान, इन ट्रेनों में मिल सकती है कंफर्म टिकट | Chhath Puja Special Trains UP to Bihar with confirmed tickets | Patrika News
लखनऊ

Chhath Puja Special Trains: छठ पूजा पर घर जाना हुआ आसान, इन ट्रेनों में मिल सकती है कंफर्म टिकट

Chhath Puja Special Trains: त्योहारों के सीजन में घर जाने वालों की सहूलियत के लिए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है।

लखनऊNov 06, 2024 / 08:50 am

Sanjana Singh

Chhath Puja Special Trains

Chhath Puja Special Trains

Chhath Puja Special Trains: छठ पर्व पर यूपी, बिहार के महानगरों के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से 28 विशेष गाड़ियां तथा पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से होकर 13 विशेष गाड़ियां चलाई जाएंगी।

इन ट्रेनों में मिल सकती हैं सीटें

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर से दिल्ली, बनारस से आनंद विहार, लखनऊ से छपरा के बीच संचालित विशेष ट्रेनों में आगामी दिनों में सीटें खाली हैं।

यूपी से चलाई जा रही विशेष गाड़ियों का विवरण

● 09112 गोरखपुर-बड़ोदरा विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 05.00

● 09044 गोरखपुर-दहानू रोड गाड़ी, गोरखपुर से 13.00 बजे

● 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 14.30 बजे

● 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 14.40

● 04043 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 17.25 बजे चलेगी

● 01416 गोरखपुर-पुणे विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 17.30 बजे

● 05029 गोरखपुर-बान्द्रा गोरखपुर से 19.00 बजे चलेगी

● 05003 गोरखपुर-दिल्ली विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 21.15 बजे

● 03134 गोरखपुर-सियालदह विशेष , गोरखपुर से 21.30 बजे
यह भी पढ़ें

शारदा सिन्हा के निधन पर सीएम योगी ने जताया शोक, 72 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

बिहार खास वाया लखनऊ

● 02270 लखनऊ-छपरा विशेष गाड़ी, लखनऊ से 14.15 बजे चलेगी

● 05109 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी, छपरा से 17.45 बजे चलेगी

● 02269 छपरा-लखनऊ विशेष गाड़ी, छपरा से 23.00 बजे चलेगी

● 05112 नई दिल्ली-छपरा विशेष गाड़ी, छपरा 11.30 बजे पहुंचेगी।

● 05114 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा विशेष गाड़ी, छपरा 12.50 बजे व अन्य।

पूर्वोत्तर रेलवे

● 04137 ग्वालियर-बरौनी विशेष

● 04031 सहरसा-आनंद विहार

● 04010 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी विशेष गाड़ी चलेगी

● 04068 दिल्ली-दरभंगा विशेष

● 04067 दरभंगा-दिल्ली विशेष

● 09418 दानापुर-अहमदाबाद

● 04057 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल विशेष समेत अन्य गाड़ियों का संचालन होगा।

Hindi News / Lucknow / Chhath Puja Special Trains: छठ पूजा पर घर जाना हुआ आसान, इन ट्रेनों में मिल सकती है कंफर्म टिकट

ट्रेंडिंग वीडियो