यह भी पढें –
भगवान राम की तपोस्थली के जंगलों में लगी भीषण आग, अब एयरफोर्स की मदद से काबू पाने की कोशिश फेडरेशन का हुआ चुनाव फेडरेशन के दौरान पदाधिकारियों का चुनाव भी संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ
महेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। उन्होंने दवा कारोबारियों की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। मंत्री ने आश्वासन दिया कि दवा कारोबारियों के बैठक कर उनकी समस्याओं के समाधान करने की कोशिश की जाएगी। चुनाव के दौरान अध्यक्ष के रूप में दिवाकर सिंह, महामंत्री सुरेश गुप्ता और संरक्षक गिरिराज रस्तोगी चुने गए।
यह भी पढें –
बुंदेलखंड में पानी के लिए हाहाकार, पेयजल के लिए बवाल की आशंका कई समस्याएं पर हुई चर्चा दवा व्यापारियों के संगठन ने प्रदेश सरकार से ई-वे बिल नियम हटाने की भी मांग की है। दवा कारोबारियों ने कहा कि एफएसडीए का पोर्टल बंद होने से दवा व्यापारियों के लाइसेंस का नवीनीकरण ठप पड़ा है। नवीनीकरण की फीस रसीद न मिलने के कारण दवा निर्माता कंपनियां दवाएं नहीं दे रही हैं जिसके कारण कई गंभीर बीमारियों के मरीजों को दवा उपलब्ध नहीं हो पा रही है।