scriptमौसम ने प्रभावित की रेल सेवाएं, 18 ट्रेन निरस्त, विमानों के पंख भी हुए जाम, देखें लिस्ट | check list of trains and flights cancelled due to dense fog | Patrika News
लखनऊ

मौसम ने प्रभावित की रेल सेवाएं, 18 ट्रेन निरस्त, विमानों के पंख भी हुए जाम, देखें लिस्ट

– खराब मौसम के चलते कई ट्रेनें निरस्त
– लो विजिबिलिटी के कारण विमान भी हुए प्रभावित

लखनऊJan 10, 2020 / 11:57 am

Karishma Lalwani

मौसम ने प्रभावित की रेल सेवाएं, 18 ट्रेन निरस्त, विमानों के पंख भी हुए जाम, देखें लिस्ट

मौसम ने प्रभावित की रेल सेवाएं, 18 ट्रेन निरस्त, विमानों के पंख भी हुए जाम, देखें लिस्ट

लखनऊ. मौसम में बदली रेलवे सेवाओं को प्रभावित कर रही है। लो विजिबिलिटी के चलते कई ट्रेनें रद्द कर दी गई (Trains Cancelled) हैं। वहीं नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के कारण पश्चिमी रेलवे की 18 ट्रेनें प्रभावित कर दी गई हैं।
यह ट्रेन रद्द

कुल 18 ट्रेनों को रद्द किया गया। इनमें ट्रेन संख्या 19403 अहमदाबाद-सुलतानपुर एक्सप्रेस (21 जनवरी) , ट्रेन संख्या 19404 सुल्तानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस (21 जनवरी), ट्रेन संख्या 19411 अहमदाबाद-अजमेर इंटरसिटी एक्सप्रेस (19 से 25 जनवरी), ट्रेन संख्या 19412 अजमेर-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस (20 से 26 जनवरी), ट्रेन संख्या 12547 आगरा कैंट-अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस (23 जनवरी), ट्रेन संख्या 12548 अहमदाबाद-आगरा कैंट सुपरफास्ट एक्स्प्रेस (23 जनवरी), ट्रेन संख्या 22547 ग्वालियर-अहमदाबाद एक्स्प्रेस (22 जनवरी), ट्रेन संख्या 22548 अहमदाबाद-ग्वालियर एक्सप्रेस (24 जनवरी), ट्रेन संख्या 19415 अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस (19 जनवरी), ट्रेन संख्या 19416 श्री माता वैष्णो कटड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस (21 जनवरी), ट्रेन संख्या 19565 ओखा-देहरादुन उत्तरांचल एक्सप्रेस (17 जनवरी), ट्रेन संख्या 19566 देहरादुन-ओखा उत्तरांचल एक्सप्रेस (19 जनवरी), ट्रेन संख्या 19579 राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस (23 जनवरी), ट्रेन संख्या 19580 दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट एक्सप्रेस (24 जनवरी), ट्रेन संख्या 22949 बांदा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस (22 जनवरी), ट्रेन संख्या 22950 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बांदा टर्मिनस एक्सप्रेस (23 जनवरी), ट्रेन संख्या 79437 महोसाणा-आबूरोड डीएमयू (10 से 24 जनवरी) और ट्रेन संख्या 79438 आबूरोड-महोसाणा एक्सप्रेस (11 से 25 जनवरी) तक निरस्त रहेंगी।
https://twitter.com/hashtag/NWRUpdates?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
विमान भी प्रभावित

मौसम की खराबी के कारण देश के कई शहरों से विमान सेवाओं के प्रभावित होने का सिलसिला भी जारी रहा। इससे पहले लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से आने वाले तीन विमान गुरुवार को निरस्त रहे। दिल्ली से रात 11:35 बजे आने वाले गो एयर विमान को भी निरस्त कर दिया गया। लखनऊ से सुबह नौ बजे जम्मू जाने वाला इंडिगो एयरलाइन का विमान 10:15 बजे उड़ान भर सका। जबकि, दोपहर 3:25 बजे दिल्ली रवाना होने वाले विस्तारा के विमान ने 4:15 बजे उड़ान भरी।

Hindi News / Lucknow / मौसम ने प्रभावित की रेल सेवाएं, 18 ट्रेन निरस्त, विमानों के पंख भी हुए जाम, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो