पीड़िता के गांव में सीबीआई करीब 20 मिनट तक रुकी। इसके बाद माखी थाना क्षेत्र पहुंची। टीम ने इंचार्ज से रेप पीड़िता की मां और चाचा पर दर्ज कराये मुकदमे की कॉपी मांगी। टीम ने पुलिस से मुकदमे की जानकारी ली तो दरोगा ने मुकदमे में चार्जशीट लगाने की बात कही। सीबीआई (CBI) ने सुनवाई की तारीख पूछी और दरोगा को बाहर जाने को कहा। मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने करीब एक घंटे तक बंद कमरे में आपस में चर्चा की और फिर जरूरी कागजात लेकर लौट आये। इससे पहले सीबीआई टीम एसपी कार्यालय और जिला पंचायत के गेट पर भी काफी देर तक घूमती रही।
यह भी पढ़ें
Unnao Case : भाजपा विधायक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, ट्रक ड्राइवर की कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस
क्या है पूरा मामलारायबरेली में पीड़िता के कार एक्सीडेंट के बाद से घटनाक्रम फिर से सुर्खियों में आ गया। बांगरमऊ विधायक कुलदीप सेंगर (Kuldeep Sengar) पर रेप पीड़िता की हत्या की साजिश के आरोप लगे। घटनास्थल पर रेप पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी। विपक्ष ने बीजेपी को घेरा तो भाजपा ने कुलदीप सेंगर को पार्टी से निष्कासित कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हादसे में घायल पीड़िता और उसके वकील को एयरलिफ्ट कर इलाज के दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। बलात्कर, हत्या और हत्या के प्रयास के आरोप में कुलदीप सेंगर जेल में बंद हैं। उन्हें सीतापुर से तिहाड़ जेल शिफ्ट किया गया है। पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है।