कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के दूसरी बार सोनभद्र ( Sonbhadra Case) जाने पर मायावती ने कहा कि सोनभद्र काण्ड के पीड़ित आदिवासियों के मुताबिक, पहले कांग्रेस व फिर सपा के भू-माफियाओं ने इनकी जमीन हड़प ली, जिसका विरोध करने पर, इनके कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। अब मामले में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) को घड़ियाली आंसू बहाने की बजाय, पीड़िता आदिवासियों की जमीन वापस दिलाने के लिए आगे आना चाहिए। एक और ट्वीट में मायावती ने कहा कि अब बसपा मांग करती है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार मामले में सख्त कदम उठाकर, आदिवासियों की जमीन वापस करे।