scriptLok Sabha Election 2024: BSP ने जारी किया 16 नामों की पहली लिस्ट, रामपुर से मुस्लिम कैंडिडेट पर लगाया दांव | BSP's first list of 16 candidates released today muslim candidate from | Patrika News
लखनऊ

Lok Sabha Election 2024: BSP ने जारी किया 16 नामों की पहली लिस्ट, रामपुर से मुस्लिम कैंडिडेट पर लगाया दांव

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी यानी मायावती ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा का कर दी है।पहली लिस्ट में कुल 16 उम्मीदवारों के नाम का एलान हुआ है।
 

लखनऊMar 24, 2024 / 01:05 pm

Vikash Singh

mayawati news

पीलीभीत से अनीस अहमद उर्फ फूलबाबू मैदान में।

लोक सभा चुनाव के लिए बसपा ने यूपी में अपने 16 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। बसपा की यह पहली लिस्ट है। इसमें 16 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान हुआ है। इस लिस्ट में रामपुर और पीलीभीत जैसी हाई प्रोफाइल सीट भी शामिल हैं। इस बार बसपा ने बीएसपी ने रामपुर सीट से मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दिया है।
पार्टी ने मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, मुरादाबाद से मो. इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खां, सहारनपुर से माजिद अली, कैराना से श्रीपाल सिंह, संभल से शौलत अली, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, मेरठ से देववृत्त त्यागी, बागपत से प्रवीण बंसल, बिजनौर से विजेन्द्र सिंह, नगीना से सुरेंद्र पाल सिंह, गौतबुद्धनगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी, बुलंदशहर से गिरीश चंद्र जाटव, आंवला से आबिद अली, शाहजहांपुर से डॉक्टर दोदराम वर्मा और पीलीभीत से अनीस अहमद उर्फ फूलबाबू को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
photo_6338981677602291294_x.jpg

इस बार यूपी में अकेले चुनाव लड़ रही है बसपा

बीएसपी यूपी में इस बार अकेले चुनाव लड़ रही है। पार्टी का यूपी में एनडीए गठबंधन और इंडिया गठबंधन से मुकाबला है। सूत्रों के मुताबिक बसपा का अपना दल कमेरावादी के पार्टी के साथ चुनाव लड़ने की चर्चा है। लेकिन, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Hindi News / Lucknow / Lok Sabha Election 2024: BSP ने जारी किया 16 नामों की पहली लिस्ट, रामपुर से मुस्लिम कैंडिडेट पर लगाया दांव

ट्रेंडिंग वीडियो