script‘लड़के हैं गलती हो जाती है’, अयोध्या गैंगरेप मामले में लखनऊ में लगे पोस्टर | BJP leader Shweta Singh put posters at Lucknow 1090 intersection on Ayodhya rape case | Patrika News
लखनऊ

‘लड़के हैं गलती हो जाती है’, अयोध्या गैंगरेप मामले में लखनऊ में लगे पोस्टर

Ayodhya Rape Case: भाजपा नेता श्वेता सिंह ने अयोध्या रेप केस के आरोपी मुईद अहमद के बचाव में डीएनए टेस्ट की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए लखनऊ के 1090 चौराहे पर एक विवादित पोस्टर लगाया। पोस्टर में लिखा था, “लड़के हैं गलती हो जाती है, मुईद है गलती हो जाती है।”

लखनऊAug 06, 2024 / 08:35 am

Ritesh Singh

लखनऊ के 1090 चौराहे पर पोस्टर वार

लखनऊ के 1090 चौराहे पर पोस्टर वार

Ayodhya Rape Case: लखनऊ के 1090 चौराहे पर रविवार को भाजपा नेता श्वेता सिंह ने अयोध्या रेप केस के आरोपी मुईद अहमद के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने एक बड़ा पोस्टर लगाया जिसमें आरोपी मुईद अहमद के बचाव में डीएनए टेस्ट की मांग की गई थी।
यह भी पढ़ें
 

DGP प्रशांत कुमार का एक्शन मोड: त्योहारों पर कड़े निर्देश

समाजवादी पार्टी पर आरोप

पोस्टर में समाजवादी पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए लिखा गया था, “लड़के हैं गलती हो जाती है, मुईद है गलती हो जाती है।” श्वेता सिंह ने इस पोस्टर के माध्यम से समाजवादी पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाया कि वे अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

‘अपराधियों का समर्थन कर रही है सपा’

श्वेता सिंह ने कहा कि इस तरह के पोस्टर का उद्देश्य जनता को जागरूक करना है और दिखाना है कि समाजवादी पार्टी किस तरह से अपराधियों का समर्थन कर रही है। उन्होंने कहा कि डीएनए टेस्ट की मांग को लेकर यह पोस्टर लगाया गया है ताकि सच्चाई सामने आ सके।
यह भी पढ़ें

तबादला एक्सप्रेस: 2 IAS और कई PCS अधिकारियों के तबादले 

‘अपराधियों को बेनकाब करने का सही तरीका’

इस पोस्टर को लेकर जनता में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कुछ लोगों ने श्वेता सिंह के इस कदम की सराहना की और कहा कि यह अपराधियों को बेनकाब करने का सही तरीका है, जबकि कुछ लोगों ने इसे राजनीति से प्रेरित कदम बताया।
यह भी पढ़ें

लखनऊ: फर्जी पासपोर्ट के साथ बांग्लादेशी नागरिक की सनसनीखेज गिरफ्तारी

लखनऊ के 1090 चौराहे पर लगाए गए इस पोस्टर ने एक बार फिर से अयोध्या रेप केस को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच चल रही इस खींचतान ने मामले को और भी संवेदनशील बना दिया है।

Hindi News / Lucknow / ‘लड़के हैं गलती हो जाती है’, अयोध्या गैंगरेप मामले में लखनऊ में लगे पोस्टर

ट्रेंडिंग वीडियो