भाजपा ने पार की बड़ी चुनौती
भाजपा इसी साल लोस चुनाव में अयोध्या सीट हार चुकी थी। उसके बाद कुछ माह पहले ही भाजपा बदरीनाथ विस उप चुनाव भी हार गई थी। इससे भाजपा के हिंदुवादी एजेंडे का करारा आघात पहुंचा था। इसी के चलते भाजपा के लिए केदारनाथ सीट बड़ी चुनौती बन गई थी। सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पार्टी ने केदारनाथ उपचुनाव में पूरी ताकत झोंक दी थी। इसी का नतीजा रहा कि आज भाजपा ने केदारनाथ सीट की जंग जीत बड़ा संदेश दिया है। ये भी पढ़ें-
यूपी-बिहार के युवाओं के लिए आर्मी भर्ती का नया कैलेंडर जारी, उत्तराखंड में नहीं ले सकेंगे भाग पीएम मोदी का केदारनाथ से गहरा लगाव
पीएम नरेंद्र मोदी का केदारनाथ धाम से गहरा जुड़ाव है। वह केदारनाथ में पूजा-अर्चना भी कर चुके हैं। इसके अलावा भाजपा सरकार केदारनाथ में मास्टर प्लान के तहत श्रद्धालुओं के लिए बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। केदारनाथ के मास्टर प्लान में करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। पीएम मोदी से जुड़ाव होने के चलते भी केदारनाथ सीट भाजपा के लिए हॉट सीट और प्रतिष्ठा का सवाल बन गई थी।