बैंक यूनियन करेंगी हड़ताल बैंकों के विलय के विरोध में बैंक यूनियनों (Bank Union Strike) ने 26 और 27 सितंबर को हड़ताल की घोषणा की है। इसके बाद 28 सितंबर को चौथे शनिवार (Fourth Saturday Bank Closed) और 29 को रविवार का अवकाश रहेगा। रविवार को दिल्ली प्रदेश बैंक वर्कर्स आर्गनाइजेशन ने 30 सितंबर और एक अक्टूबर की बंदी का प्रस्ताव रखा है। लखनऊ के एक बैंक अधिकारी की मानें तो अगर दिल्ली प्रदेश बैंक वर्कर्स आर्गनाइजेशन (Delhi Bank Workers Organisation) की यह बंदी भी हो गई तो सात दिन के लिए बैंक बंद हो जाएंगे। क्योंकि दो अक्टूबर को गांधी जयंती (2 October Gandhi Jayanti) की भी छुट्टी होगी। इस तरह सात दिन बैंक बंद रह सकते हैं। क्योंकि हड़ताल और अवकाश के दिनों में बैंक में कोई काम नहीं होगा। ऐसे में बैंक जाने वाले ग्राहकों को निराशा हाथ लग सकती है। इसलिये बैंक से नकद निकासी, जमा के अलावा दूसरे कामों को ग्राहक इससे पहले जल्द निपटा लें ताकि बंदी के दिनों में ग्राहकों को कोई परेशानी न हो।
बैंक कर्मियों का धरना प्रदर्शन आपको बता दें कि देशभर में बैंक कर्मचारी रोजाना धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लखनऊ में भी कई बैंकों के कर्मचारियों ने यूपी बैंक इंप्लाइज यूनियन (UP Bank Emloyees Union) के बैनर तले कार्यालय पर प्रदर्शन किया। बैंक कर्मचारियों के मुताबिक पहले से ही बैंकों में कर्मचारियों की कमी है, इनकी नियमित भर्ती की जाए। दूसरी ओर सरकार अपना बैंकों को विलय करने का फैसला वापस ले।
इस दिन बैंक रहेंगे बंद – बैंक यूनियनों (Bank Union Strike) ने की 26 और 27 सितंबर को हड़ताल की घोषणा – 28 सितंबर को चौथे शनिवार की छुट्टी (Fourth Saturday Bank Close)