मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 10वीं पास युवाओं को बिना गारंटी मिलता है 25 लाख तक लोन
अच्छा और सस्ता विकल्प
आरवी सिंह ने बताया कि आम लोगों के लिए अटल पेंशन योजना से अच्छा व सस्ता विकल्प और कोई नहीं है। अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में Atal Pension Yojana लेता है। और वह 42 साल के लिए 210 रुपये प्रति माह का योगदान देता है, तो उसे 60 साल की उम्र के बाद 5,000 रुपये की मासिक पेंशन मिलेगा। वहीं, 18 वर्ष के युवा को 1000 रुपए प्रतिमाह की पेंशन लेने के लिए महीने में 42 रुपए जमा करने होंगे।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की इस पेंशन योजना में अलग-अलग उम्र के हिसाब से अंशदान करना होता है। जैसे कि अगर आपकी आपकी उम्र 35 वर्ष है और आप 5000 रुपए प्रतिमाह की पेंशन के लिए निवेश करना चाहते हैं तो 25 साल तक हर 6 महीने में 5,323 रुपए जमा करना होगा। ऐसे में 2.66 लाख रुपये होगा, जबकि अगर 18 वर्ष की उम्र में कोई इस प्लान से जुड़ता है तो उसे मात्र 1 लाख 4 लाख रुपये ही जमा करने होंगे। अटल पेंशन योजना के तहत मासिक, तिमाही और छमाही प्रीमियम जमा करने का विकल्प मिलता है।
फायदे का सौदा है राष्ट्रीय बचत पत्र में Investment, Interest Rate 6.8 फीसदी
पेंशन योजना की जरूरी बातें
– एक व्यक्ति सिर्फ एक ही अकाउंट खोल सकता है
– अटल पेंशन योजना में निवेश पर इनकम टैक्स में छूट मिलती है
– निवेशक की 60 वर्ष से पूर्व मुत्यु की दशा में नॉमिनी को मिलता है लाभ
– अटल पेंशन योजना में 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच के लोग कर सकते हैं निवेश
– 60 वर्ष की आयु के बाद लोगों को मिलता है अटल पेंशन योजना का लाभ
– अटल पेंशन योजना में हर साल बदल सकते हैं पेंशन की राशि
– मासिक, तिमाही और छमाही प्रीमियम जमा करने का विकल्प
– 1 जून 2015 को अटल पेंशन योजना