scriptयोगी सरकार की बड़ी घोषणा, अर्जुन व द्रोषाचार्य पुरस्कार विजेताओं को हर महीने मिलेगा आर्थिक लाभ, अकाउंट में क्रेडिट होंगे इतने रुपये | arjun and dronacharya award winners will get 20 thousand every month | Patrika News
लखनऊ

योगी सरकार की बड़ी घोषणा, अर्जुन व द्रोषाचार्य पुरस्कार विजेताओं को हर महीने मिलेगा आर्थिक लाभ, अकाउंट में क्रेडिट होंगे इतने रुपये

उत्तर प्रदेश सरकार 45 अर्जुन पुरस्कार विजेता, सात द्रोणाचार्य और चार ध्यानचंद पुरस्कार विजेता समेत 215 खिलाडिय़ों को हर महीने आर्थिक सहायता दे रही है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए योगी सरकार ने राज्य के अर्जुन व द्रोणाचार्य पुरस्तार विजेताओं के लिए बड़ी घोषणा की है।

लखनऊDec 04, 2020 / 09:45 am

Karishma Lalwani

योगी सरकार की बड़ी घोषणा, अर्जुन व द्रोषाचार्य पुरस्कार विजेताओं को हर महीने मिलेगा आर्थिक लाभ, अकाउंट में क्रेडिट होंगे इतने रुपये

योगी सरकार की बड़ी घोषणा, अर्जुन व द्रोषाचार्य पुरस्कार विजेताओं को हर महीने मिलेगा आर्थिक लाभ, अकाउंट में क्रेडिट होंगे इतने रुपये

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार 45 अर्जुन पुरस्कार विजेता, सात द्रोणाचार्य और चार ध्यानचंद पुरस्कार विजेता समेत 215 खिलाडिय़ों को हर महीने आर्थिक सहायता दे रही है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए योगी सरकार ने राज्य के अर्जुन व द्रोणाचार्य पुरस्तार विजेताओं के लिए बड़ी घोषणा की है। योगी सरकार ने कहा है कि अर्जुन व द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेताओं को हर महीने 20-20 हजार रुपये की आर्थिक सहायती दी जाएगी। इस पर खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने कहा कि संबंधित पुरस्कार विजेताओं को इसी महीने से आर्थिक सहायता मिलनी शुरू हो जाएगी।
इन्हें मिलेगा सुविधा का लाभ

अर्जुन अवार्ड से सम्मानित जिन खिलाडियों को यह सरकारी मदद मिलेगी, उनमें मेरठ के निशानेबाज सौरभ चौधरी, वाराणसी निवासी और भारतीय बास्केटबॉल टीम के कप्तान विशेष भृगुवंशी, मुजफ्फरनगर की पहलवान दिव्या काकरान, बागपत के पैरा एथलीट अंकुर धामा और आगरा से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा शामिल हैं। इसके अलावा लखनऊ के पैरा बैडमिंटन कोच और द्रोणाचार्य अवार्डी गौरव खन्ना को सरकार हर महीने 20 हजार आर्थिक सहायता देगी।
इन खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवॉर्ड

राज्य के जिन खिलाडियों को अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया है, उनमें से महिला क्रिकेटर दीप्त शर्मा ने विश्व कप समेत कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अपने खेल की बदौलत टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई है। वहीं, निशानेबाज सौरभ चौधरी ने जकार्ता में हुए एशियाई खेल में स्वर्ण पदक जीतकर सुर्खियां बटोरी। महिला पहलवान दिव्या काकरान ने भी जर्काता एशियाई खेल और कामनवेल्थ गेम में स्वर्ण पदक हासिल कर जीत का तमगा लहराया।

Hindi News / Lucknow / योगी सरकार की बड़ी घोषणा, अर्जुन व द्रोषाचार्य पुरस्कार विजेताओं को हर महीने मिलेगा आर्थिक लाभ, अकाउंट में क्रेडिट होंगे इतने रुपये

ट्रेंडिंग वीडियो