सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को अपनी प्रेस वार्ता में कहा कि आरिफ ने एक घायल सारस को बचाया और उसकी देखभाल की। इसके लिए योगी सरकार को आरिफ को सारस मित्र के तहत सम्मान और पुरस्कार देना चाहिए था। इसके उलट सरकार आरिफ पर मुकदमा कर रही है।
Arif-Saras Friendship: सारस पर पहली बार आया राजभर का बयान, योगी या अखिलेश, किसका लिया पक्ष?
‘योगी सरकार को एक ही दुख, मैंने सारस के साथ फोटो क्यों खिंचवा ली’
अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने सारस के साथ फोटो खिंचवाई, इसी से योगी सरकार दिक्कत है। वो परेशान हैं कि अखिलेश आरिफ से मिलने क्यों चले गए। मैं बीजेपी के लोगों से पूछना चाहता हूं कि आरिफ से आपकी क्या दुश्मनी है? आरिफ तो एक साल से सारस की सेवा कर रहा था। उस पर क्यों मुकदमा लाद रहे हैं।