डीजी एसीओ नासिर कमाल ने भेजा प्रस्ताव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में राज्य में एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन (एसीओ) की आठ नई यूनिट खोलने का फैसला किया गया है। एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन की ये नई यूनिटें सरकारी विभागों से भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने में सहायक साबित होंगी। सरकार जिन नए क्षेत्रों में नई यूनिटें खोलने जा रही है उनमें आजमगढ़, मिर्जापुर, चित्रूकट, प्रयागराज, देवीपाटन, बस्ती, अलीगढ़ और सहारनपुर शामिल हैं। इसके लिए डीजी एसीओ नासिर कमाल की तरफ से शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है।
यह भी पढ़े –
किसान का कमाल उगाया 16 फीट लंबा गन्ना, दोगुनी हुई आमदनी चार शहर में एसीओ यूनिटें के लिए ऑफिस चिह्नित डीजी एसीओ नासिर कमाल के भेजे प्रस्ताव पर सरकार की जैसे ही मुहर लगती है। तुरंत ही विभाग सक्रिय हो जाएगा। और इन आठ शहरों इन जिलों में एएसपी के नेतृत्व में यूनिटें खोली जाएंगी। इनमें से चार जगहों पर ऑफिस के लिए भवन भी चिह्नित कर लिए गए हैं।
यह भी पढ़े –
Poorvanchal Expressway : पूर्वांचल एक्सप्रेस वे भारी बारिश से धंसा, यूपीडा में हड़कंप मचा पूर्वी क्षेत्र में छह एसीओ यूनिटें अभी यूपी में तक 11 यूनिटें सक्रिय हैं। पूर्वी क्षेत्र में गोरखपुर, अयोध्या, वाराणसी, कानपुर, आगरा और झांसी है तो पश्चिमी क्षेत्र में मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, लखनऊ और एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन मुख्यालय में हैं।