scriptUP Investor Summit 2018 LIVE – अंबानी और अडानी के जहाज को नहीं मिली अमौसी में खड़ा करने की जगह | Amausi Airport not allowed Ambani and Adani charter plane parking | Patrika News
लखनऊ

UP Investor Summit 2018 LIVE – अंबानी और अडानी के जहाज को नहीं मिली अमौसी में खड़ा करने की जगह

UP Investor Summit 2018 : मुकेश अम्बानी और अडानी के चार्टेड प्लेन को अमौसी एयरपोर्ट की पार्किंग फुल होने के कारण चार्टेड प्लेन किए गए डायवर्ट

लखनऊFeb 21, 2018 / 12:06 pm

आलोक पाण्डेय

UP Investors Summit 2018, UP Investors Summit, Investor Summit, UP Investors Summit Date, Uttar Pradesh Investors Summit, UP Investor Summit Lucknow, UP Investors Summit Venue, Investor Summit Lucknow, ambani and Adani chartered plane, Amousi Airport
लखनऊ. इंवेस्टर्स मीट का भव्य शुभारंभ हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभारंभ सत्र को संबोधित करते हुए कहाकि उत्तर प्रदेश के तेज व ठोस विकास की नींव रखने के लिए ऐसी इंवेस्टर्स मीट की जरूरत थी। अब यूपी का माहौल बदल चुका है। जल्द ही यहां नौकरियों और रोजगार देने वालों की भरमार होगी। इसी दौरान खबर मिली है कि यूपी इंवेस्टर्स समिट में देश-विदेश से आने वाले निवेशकों के चार्टेड प्लेन अमौसी एयरपोर्ट प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गए हैं। दरअसल, एयरपोर्ट पर एक दर्जन चार्टेड प्लेन खड़ा करने का ही इंतजाम है, जबकि दो दर्जन से अधिक उद्योग जगत की नामी हस्तियां अपने चार्टेड से लखनऊ पहुंच गईं। ऐसे में मुकेश अंबानी , गौतम अडानी, आनंद महिंद्रा जैसे तमाम नामचीन कारोबारियों के चार्डेट प्लेन को एयरपोर्ट पर कुछ ठहराव देने के बाद लखनऊ से वाराणसी, कानपुर और फुसरतगंज हवाई पट्टियों के लिए डायवर्ट कर दिया गया।
ये भी पढ़े – Investors summit : पीएम मोदी भी बनेंगे क्रिकेटर, लगाएंगे चौके-छक्के
अमौसी पर सिर्फ दस मिनट ठहरने की मिली इजाजत

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। लखनऊ पहुंचे बड़े निवेशकों को मर्सिडीज कारों से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचाया गया। इसी दौरान उनकी रजामंदी से उनके चार्टेड प्लेन को लखनऊ हवाईअड्डे से अन्य हवाईअड्डे पर पार्किंग करने के लिए रवाना कर दिया गया। बता दें, कि राजधानी के इतिहास का यह पहला मौका है, जब देश के उद्योग जगत की नामी हस्तियां एक साथ एक समारोह में पहुंची हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबामी, आदित्य विक्रम बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी के साथ महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा, टाटा संस के चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन भी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंच चुके हैं। इनके अलावा टोरेंट समूह के सुधीर मेहता, कैडिला हल्थकेयर के अध्यक्ष पंकज पटेल, अरविंद मिल्स के एक्जेक्यूटिव डायरेक्टर कुलीन लालभाई, जेएसडब्ल्यू ग्रूप के चेयरमैन सज्जन जिंदल, एस्सेल समूह के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा, जीएमआर समूह के अध्यक्ष जीएमआरराव सहित जाने मानी हस्तियां भी कुछ देर में पहुंचने वाली हैं।

Hindi News / Lucknow / UP Investor Summit 2018 LIVE – अंबानी और अडानी के जहाज को नहीं मिली अमौसी में खड़ा करने की जगह

ट्रेंडिंग वीडियो