अमौसी पर सिर्फ दस मिनट ठहरने की मिली इजाजत चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। लखनऊ पहुंचे बड़े निवेशकों को मर्सिडीज कारों से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचाया गया। इसी दौरान उनकी रजामंदी से उनके चार्टेड प्लेन को लखनऊ हवाईअड्डे से अन्य हवाईअड्डे पर पार्किंग करने के लिए रवाना कर दिया गया। बता दें, कि राजधानी के इतिहास का यह पहला मौका है, जब देश के उद्योग जगत की नामी हस्तियां एक साथ एक समारोह में पहुंची हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबामी, आदित्य विक्रम बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी के साथ महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा, टाटा संस के चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन भी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंच चुके हैं। इनके अलावा टोरेंट समूह के सुधीर मेहता, कैडिला हल्थकेयर के अध्यक्ष पंकज पटेल, अरविंद मिल्स के एक्जेक्यूटिव डायरेक्टर कुलीन लालभाई, जेएसडब्ल्यू ग्रूप के चेयरमैन सज्जन जिंदल, एस्सेल समूह के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा, जीएमआर समूह के अध्यक्ष जीएमआरराव सहित जाने मानी हस्तियां भी कुछ देर में पहुंचने वाली हैं।