scriptदिल्ली चुनाव परिणाम पर अखिलेश ने बीजेपी को लेकर दिया बड़ा बयान, केजरीवाल को दी जीत की बधाई | Akhilesh Yadav targets bjp over delhi election results | Patrika News
लखनऊ

दिल्ली चुनाव परिणाम पर अखिलेश ने बीजेपी को लेकर दिया बड़ा बयान, केजरीवाल को दी जीत की बधाई

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम की स्थिति साफ होते ही अखिलेश यादव ने अरविंद केजरीवाल को फोन कर जीत की बधाई दी और बीजेपी पर निशाना साधा

लखनऊFeb 11, 2020 / 03:19 pm

Hariom Dwivedi

दिल्ली चुनाव परिणाम के बाद अखिलेश ने बीजेपी को लेकर दिया बड़ा बयान, केजरीवाल को दी जीत की बधाई

दिल्ली चुनाव परिणाम के बाद अखिलेश ने बीजेपी को लेकर दिया बड़ा बयान, केजरीवाल को दी जीत की बधाई

लखनऊ. दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम की स्थिति साफ होते ही अखिलेश यादव ने अरविंद केजरीवाल को फोन कर जीत की बधाई दी। साथ ही दिल्ली की जनता को भी जीत की मुबारकबाद दी। बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि दिल्ली के नतीजे बता रहे हैं कि अधिकांश भारतीय आज भी सामाजिक रूप से उदार व राजनीतिक रूप से समझदार हैं व धर्म जैसे व्यक्तिगत विषय को राजनीति के पंक में घसीटकर अपना सियासी फूल खिलाने वालों के खिलाफ हैं। ये देश की शांति व विकास के लिए शुभ संकेत व स्वस्थ संदेश भी है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) ने बड़ी जीत दर्ज की है। अभी अंतिम चुनाव परिणाम आने बाकी हैं, बावजूद आप की पूर्णबहुमत वाली सरकार बनना तय है। अभी तक मिल रहे रुझानों में 70 सीटों वाली दिल्ली की 60 से अधिक सीटें आप को मिलती दिख रही हैं, जबकि बीजेपी के लिए दहाई का आंकड़ा लाना भी मुश्किल नजर आ रहा है। वहीं, कांग्रेस का खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है।
https://twitter.com/hashtag/KaamBoltaHai?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Lucknow / दिल्ली चुनाव परिणाम पर अखिलेश ने बीजेपी को लेकर दिया बड़ा बयान, केजरीवाल को दी जीत की बधाई

ट्रेंडिंग वीडियो