ये भी पढ़ें- यहां एक साथ मिले 13 नए कोरोना मरीज, मई माह में तीन गुना बढ़ी मरीजों की संख्या अखिलेश ने किया था ट्वीट- अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट में साइकिल से अपने पिता को लेकर जा रही ज्योति की तस्वीर शेयर की व लिखा, “सरकार से हारकर एक 15 वर्षीय लड़की निकल पड़ी है अपने घायल पिता को लेकर सैकड़ों मील के सफ़र पर… दिल्ली से दरभंगा। आज देश की हर नारी और हम सब उसके साथ हैं। हम उसके साहस का अभिनंदन करते हुए उस तक 1 लाख रुपए की मदद पहुँचाएंगे।”
ये भी पढ़ें- लॉकडाउनः बाइक की पीछे किसी को बैठाया तो निरस्त हो जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस, नई गाईडलान्स जारी दी गई सहायता राशि- मंगलवार सुबह सपा ने ज्योति की मां फूलो देवी के अकाउंट में एक लाख रुपये की सहायता राशि जमा करा दी। अखिलेश यादव ने ज्योति और उनके माता-पिता से फोन पर बात भी की बताया जाता है कि ज्योति का भी बैंक खाता है, लेकिन वह जनधन योजना के तहत खुला था। उस खाते में एकमुश्त एक लाख रुपये की राशि जमा नहीं कराई जा सकती थी। ऐसे में सपा ने सहायता राशि ज्योति की मां के खाते में ट्रांसफर की।