‘जब पुलिस हटेगी तो हम फिर जयंती मनाएंगे’
अखिलेश यादव ने माल्यार्पण के बाद कहा, “ये लोग म्यूजियम बेचना चाहते हैं। कब तक पुलिस खड़ी रहेगी। जब पुलिस हटेगी तो हम फिर वहां जाएंगे और जयंती मनाएंगे। ये सरकार गूंगी बहरी तो थी ही अंधी भी हो गई है। ये सरकार कोई भी अच्छा काम नहीं करना चाहती। त्योहार के दिन भी ये अधर्म का काम कर रहे हैं।”
‘नीतीश यादव को तोड़ना चाहिए भाजपा से गठबंधन’
सपा चीफ ने आगे कहा, “बिहार के मुख्यमंत्री जयप्रकाश के आंदोलन से निकले हैं। जो सरकार उनके जन्मदिन पर सम्मानित नहीं करने दे रहे हैं। उन्हें इसी समय भाजपा से गठबंधन तोड़ लेना चाहिए। जेपीआईसी ने इसका शिलान्यास किया था। उस समय यही कोशिश थी कि देश का सबसे अच्छा सेंटर बने जिस पर समाजवादी लोग इकट्ठे हो सके। इस सरकार ने जानबूझकर रोका है और साजिश ये है कि इस वर्ल्ड क्लास सेंटर को बेच दिया जाए।” जेपी की जयंती पर दूसरी बार हुई रार
जय प्रकाश नारायण की जयंती पर अखिलेश और
यूपी सरकार दूसरी बार आमने-सामने हैं। पिछले साल अखिलेश JPNIC का गेट कूदकर अंदर गए थे। JPNIC का निर्माण सपा सरकार ने 2013 में शुरू कराया था। 2017 में योगी सरकार आई तो निर्माण को लेकर जांच शुरू हो गई। इसके बाद से निर्माण अधूरा है। पब्लिक की एंट्री भी बंद है।