ये भी पढ़ें- मायावती को मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा का करारा जवाब, शिवपाल के समर्थन में की यह बात अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अखिलेश यादव ने कहा कि बसपा-सपा में गठबंधन से न केवल भाजपा का शीर्ष नेतृत्व व पूरा संगठन बल्कि कार्यकर्ता भी हिम्मत हार बैठे हैं। अब भाजपा बूथ कार्यकर्ता कह रहे हैं कि ‘मेरा बूथ, हुआ चकनाचूर’। ऐसे निराश-हताश भाजपा नेता-कार्यकर्ता अस्तित्व को बचाने के लिए अब बसपा-सपा में शामिल होने के लिए बेचैन हैं।
ये भी पढ़ें- भाजपा ने किया अखिलेश-मायावती पर हमला, तो इन पार्टियों ने सपा-बसपा गठबंधन के समर्थन में कहा यह, कमलनाथ ने भी कही बड़ी बात इससे पहले शनिवार देर शाम ट्वीट कर अखिलेश यादव ने सपा के बसपा से गठबंधन पर कहा कि यह राजनीति को एक नयी दिशा देगी और निर्णायक साबित होगी। उन्होंने लिखा, “आज का दिन हमारे देश के लिए ऐतिहासिक है जब भाजपा से देश के संविधान व सौहार्द की रक्षा तथा दलितों, वंचितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों पर हो रहे उनके अन्याय व अत्याचार से लड़ने के लिए बसपा-सपा दोनों एक साथ आ गये हैं. ये एकजुटता भारतीय राजनीति को एक नयी दिशा देगी और निर्णायक साबित होगी।”