लालू यादव के बेटे की शादी में अखिलेश-डिंपल ने जमकर मस्ती, देखें ये खास तस्वीरें
मम्मी के लिये पापा से बच्चों की खास डिमांडमदर्स डे पर अखिलेश यादव के तीनों बच्चों ने उनसे खास गिफ्ट की डिमांड कर दी। उन्होंने पिता अखिलेश यादव से कहा कि इस मदर्स डे पर वह मम्मी डिंपल यादव को ऐसा गिफ्ट देना चाहते हैं, जो स्पेशली उनके लिये हो, लेकिन शर्त ये है कि उसमें आप भी शामिल हों।
बच्चों से ऐसे रहस्यमयी गिफ्ट की डिमांड सुनकर एक पल तो अखिलेश को कुछ भी समझ नहीं आया। उन्हें लगा कि बच्चे गिफ्ट मांग रहे हैं या फिर उनका आईक्यू लेवल चेक कर रहे हैं। लेकिन अगले ही पल अखिलेश यादव ने बच्चों को वो खास गिफ्ट दे दिया, जिसकी वो डिमांड कर रहे थे।
अखिलेश यादव ने झट से अपना मोबाइल फोन उठाया और डिंपल यादव की एक अच्छी सी तस्वीर क्लिक कर बच्चों को दी। अखिलेश यादव ने खुद ट्वीट करते हुए बताया कि उन्होंने पहले तो कुछ सोचा फिर डिंपल यादव की तस्वीर क्लिक कर बच्चों को दे दी। इस तस्वीर में उनकी मम्मी सामने हैं और उनके पापा तस्वीर के पीछे।