scriptपीएम मोदी से मिलने के बाद संजय निषाद बोले- मुद्दे हल नहीं होते तो जाना पड़ता है अभिभावक के पास | After meeting PM Modi Sanjay Nishad said issues not resolved go guardi | Patrika News
लखनऊ

पीएम मोदी से मिलने के बाद संजय निषाद बोले- मुद्दे हल नहीं होते तो जाना पड़ता है अभिभावक के पास

संजय निषाद ने कहा कि पीएम मोदी से मेरी मुलाकात निषाद पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर देंखे। ना कि योगी सरकार के मंत्री के तौर पर देंखे।

लखनऊDec 22, 2022 / 07:58 pm

Anand Shukla

sanjay.jpg
निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने बुधवार को एनबीटी अखबार के प्रेस कॉन्फ्रेस में पहुंचे। वहां पर उनसे पीएम मोदी से मिलने के बारे में सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा कि जब कोई मुद्दे हल नहीं होते तो अभिभावक से मिलना होता है। पीएम मोदी अभिभावक हैं। इसलिए मिलकर उन्हें अपने समस्या से अवगत कराया।
संजय निषाद ने राजनीतिक नियुक्तियों और निगम- बोर्ड में कार्यकर्ताओं के समायोजन के लेकर पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इसके बाद चर्चा हो रही थी कि संजय निषाद सीएम योगी आदित्यनाथ से खुश नहीं है। इसलिए सीधे अपनी बात पीएम मोदी को बताई।
यह भी पढ़ें

योगी सरकार वाराणसी में बनवाएगी वरुणा कॉरिडोर, अखिलेश यादव का था ड्रीम प्रोजोक्ट


समायोजन होने से गठबंधन को मिलेगा फायदा

संजय निषाद समायोजन पर बात करते हुए कहा कि जब हम सरकार में हैं तो कार्यकर्ताओं का तो होगी ही। जब प्रदेश में बीजेपी के गठबंधन हुआ था तब जेपी नड्डा यूपी के प्रभारी थे। अह वह राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं। गठबंधन को तीन साल हो गए हैं। पार्टी के कार्यकर्ता चाहते हैं कि उनके लोगों को भी सरकार में समायोजन किया जाए। हमने पीएम मोदी से कहा है कि समायोजन होने से निषाद पार्टी के और चेहरे भी प्रभावी होंगे, जिसका फायदा हमारे गठबंधन को भी मिलेगा।
कभी 1, आज 11 विधायक

योगी सरकार में अपनी सुनवाई और भागीदारी पर सवाल किया गया। इस पर संजय निषाद ने कहा कि हम यहां पर संतुष्ट हैं। सीएम योगी भी हमारी बात सुनते हैं। विधानसभा में कभी मेरा 1 विधायक होता था लेकिन आज 11 विधायक हैं। 6 विधायक पार्टी के सिंबल पर हैं और 5 बीजेपी के सिंबल पर हैं। आज हमारे मुद्दे विधानसभा में प्रमुखता से उठते हैं। पहले हम शिकार थे, अब सरकार में भागीदार हैं। इसलिए उपेक्षा की कोई बात नहीं है। हम गठबंधन में भागीदार होने के कारण दिल्ली में अपनी बात को रखते हैं।

Hindi News / Lucknow / पीएम मोदी से मिलने के बाद संजय निषाद बोले- मुद्दे हल नहीं होते तो जाना पड़ता है अभिभावक के पास

ट्रेंडिंग वीडियो