इस शादी में राजपाल के मित्र व बालीबुड अभिनेता आशुतोष राणा समेत कई फिल्मी सितारें शामिल हुए। वहीं पूर्व सपा नेता व मुलायम के करीबी अमर सिंह भी देखें।
बता दें कि इटावा के रहने वाले कुशगवां अहिरान में हाकिम सिंह यादव के बेटे संदीप यादव के साथ तय हुई है। संदीप यादव आगरा में सहकारी बैंक में कैशियर हैं। राजेश ने बताया कि शादी में कई बालीबुड व राजनीति से जुड़े लोगोंं को आमंत्रित किया गया है, जिनके आने की प्रबल संभावना है।