पीड़ित परिवार अमेठी का रहने वाला है। पीड़ित परिवार का कहना है कि कुछ दबंगों ने उनकी जमीन पर कब्ज़ा कर लिया है। अमेठी में उसने कई अधिकारियों से इसकी शिकायत की लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई। वहीं अमेठी के अधिकारियों से न्याय न मिलने पर पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में गुहार लगाने पंहुचा।
तीन लोगों को जनता दरबार में भेजा
यहां दबंगों से आहात होने की वजह से पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि, मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने पीड़ित परिवार को आत्महत्या करने से रोक लिया और परिवार के तीन लोगों को जनता दरबार में अधिकारियों से मिलाने के लिए भेज दिया।