ये भी पढ़ें- कोरोनाः भाजपा सांसद के पति की निगेटिव रिपोर्ट को बता दिया पॉजिटिव, यूं हुआ खुलासा, मांगनी पड़ी माफी इन जिलों के बदले पुलिस कप्तान- प्रतापगढ़ के एसपी अभिषेक सिंह को अब एसपी बागपत बनाया गया है। वहीं बागपत के एसपी अजय कुमार सिंह अब मीरजापुर के एसपी होंगे। बिजनौर के एसपी संजीव त्यागी को प्रतापगढ़ की कमान सौंपी गई है। एसटीफ (लखनऊ) एसपी सुधीर कुमार सिंह को आजमगढ़ का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। आगरा में जीआरपी के एसपी जोगिंदर कुमार को गोरखपुर का एसएसपी, लखनऊ में मानवाधिकार एसपी गनेश पी साहा को नोएडा में डेप्युटी कमिश्नर बनाया गया है। इसके अलावा आईपीएस संकल्प शर्मा को बदायूं का एसपी बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- यूपी में 4,454 और हुए कोरोना संक्रमित, सीएम योगी ने वैक्सीन को लेकर कही यह बात वहीं मिर्जापुर के एसपी धर्मवीर सिंह को बिजनौर का एसपी, आजमगढ़ के एसपी त्रिवेणी सिंह को लखनऊ साइबर क्राइम में एसपी, माणिक्य चंद्र सरोज को लखनऊ में सतर्कता में एसपी,गोरखपुर एससपी सुनील गुप्ता को ट्रेनिंग मुख्यालय में एसपी और बदायूं के एसपी अशोक कुमार त्रिपाठी को डीजीपी ऑफिस मुख्यालय में मानवाधिकार एसपी बनाया गया है।