scriptयूपी में हुए बड़े पुलिस व प्रशासनिक फेरबदल, 4 डीएम व 7 जिलों के बदले पुलिस कप्तान, देखें लिस्ट | 4 DMs and 7 SPs transfer in UP | Patrika News
लखनऊ

यूपी में हुए बड़े पुलिस व प्रशासनिक फेरबदल, 4 डीएम व 7 जिलों के बदले पुलिस कप्तान, देखें लिस्ट

यूपी में रविवार को पुलिस व प्रशासन में बड़े फेरबदल किए गए हैं। लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं के बीच आज कई पुलिस कप्तानों व डीएम के तबादले किए गए हैं।

लखनऊAug 16, 2020 / 09:37 pm

Abhishek Gupta

transfer_.jpeg

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: राज्य पुलिस सेवा के 40 उपपुलिस अधीक्षकों का तबादला

लखनऊ. यूपी में रविवार को पुलिस व प्रशासन में बड़े फेरबदल किए गए हैं। लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं के बीच आज कई पुलिस कप्तानों व डीएम के तबादले किए गए हैं। सात जिलों के पुलिस अधीक्षकों का ट्रांसफर किया गया है तो रायबरेली, हरदोई, पीलीभीत और श्रावस्ती के जिलाधिकारी भी बदले गए हैं। आईएएस अधिकारि टीके शीबू के श्रावस्ती को डीएम बनाया गया है।, पुलकित खरे को पीलीभीत और अविनाश कुमार को हरदोई का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। आईपीएस तरुण गाबा को लखनऊ में पुलिस महानिरीक्षक, आईपीएस पीयूष मोर्डिया को पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ बनाया गया है और आईपीएस दीपक रतन को भारत सरकार के लिए कार्यमुक्त किया गया है।
ये भी पढ़ें- कोरोनाः भाजपा सांसद के पति की निगेटिव रिपोर्ट को बता दिया पॉजिटिव, यूं हुआ खुलासा, मांगनी पड़ी माफी

इन जिलों के बदले पुलिस कप्तान-
प्रतापगढ़ के एसपी अभिषेक सिंह को अब एसपी बागपत बनाया गया है। वहीं बागपत के एसपी अजय कुमार सिंह अब मीरजापुर के एसपी होंगे। बिजनौर के एसपी संजीव त्यागी को प्रतापगढ़ की कमान सौंपी गई है। एसटीफ (लखनऊ) एसपी सुधीर कुमार सिंह को आजमगढ़ का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। आगरा में जीआरपी के एसपी जोगिंदर कुमार को गोरखपुर का एसएसपी, लखनऊ में मानवाधिकार एसपी गनेश पी साहा को नोएडा में डेप्युटी कमिश्नर बनाया गया है। इसके अलावा आईपीएस संकल्प शर्मा को बदायूं का एसपी बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- यूपी में 4,454 और हुए कोरोना संक्रमित, सीएम योगी ने वैक्सीन को लेकर कही यह बात

वहीं मिर्जापुर के एसपी धर्मवीर सिंह को बिजनौर का एसपी, आजमगढ़ के एसपी त्रिवेणी सिंह को लखनऊ साइबर क्राइम में एसपी, माणिक्य चंद्र सरोज को लखनऊ में सतर्कता में एसपी,गोरखपुर एससपी सुनील गुप्ता को ट्रेनिंग मुख्यालय में एसपी और बदायूं के एसपी अशोक कुमार त्रिपाठी को डीजीपी ऑफिस मुख्यालय में मानवाधिकार एसपी बनाया गया है।

Hindi News / Lucknow / यूपी में हुए बड़े पुलिस व प्रशासनिक फेरबदल, 4 डीएम व 7 जिलों के बदले पुलिस कप्तान, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो