ये भी पढ़ें- गोवध पर सख्त योगी सरकार, 76 लोगों पर लगा रासुका भाजपा हमारे लिए कुछ सीटें छोड़ेगी- उन्होंने बताया कि आरपीआई 2022 का विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर लड़ेगी। बीजेपी हमारे लिए कुछ सीटें छोड़ेगी। बदले में हम उन्हें पूरे देश में समर्थन देंगे। आरपीआई यूपी के हर जिले में अपनी टीम तैयार कर रही है व बड़ी संख्या में लोग हमसे जुड़ रहे हैं। आरपीआई न केवल बाबा साहेब आंबेडकर के समर्थकों को जोड़ रही है बल्कि इसमें हर तबके के गरीब और पिछड़े वर्ग के लोग साथ आ रहे हैं। आरपीआई हर जिले में और विधानसभा स्तर पर संगठन को धार दे रही है।
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत-शिवसेना विवाद: संतों की धमकी, अयोध्या न आएं उद्धव ठाकरे रामदास अठावले आएंगे यूपी- बसपा सुप्रीमो पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांशीराम के बाद मायावती ने सिर्फ दलितों का इस्तेमाल किया है। आज दलित समाज बड़ी उम्मीदों के साथ आरपीआई प्रमुख रामदास अठावले की ओर देख रहा है। 3 अक्टूबर को आरपीआई यूपी में बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है, जिसमें अठावले भी आएंगे। कार्यक्रम में पार्टी की योजना व एजेंडा लोगों के सामने रखा जाएगा।