scriptयूपीः मार्च में ही एक करोड़ लोगों को लगेगा टीका, जिलेवार लक्ष्य तय, आदेश जारी | 1 crore Corona vaccination target in March | Patrika News
लखनऊ

यूपीः मार्च में ही एक करोड़ लोगों को लगेगा टीका, जिलेवार लक्ष्य तय, आदेश जारी

कोरोना महामारी (Corona) के खिलाफ सबसे कारगर हथियार यानी की वैक्सीनेशन (corona vaccination) का उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड बनने वाला है।
 

लखनऊMar 14, 2021 / 03:29 pm

Abhishek Gupta

Corona Vaccines

Corona Vaccines

पत्रिका न्यूज नेटवर्क.

लखनऊ. कोरोना महामारी (Corona) के खिलाफ सबसे कारगर हथियार यानी की वैक्सीनेशन (corona vaccination) का उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड बनने वाला है। यूपी सरकार ने टेस्टिंग (corona sample testing) में कीर्तिमान स्थापित करने के बाद वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बनाने के लिए कदम उठा दिए हैं। मार्च में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जाएगी। इसके लिए सरकार ने जिलेवार लक्ष्य तय किए हैं, जिसके तहत प्रदेश के हर जिले को आबादी के अनुसार चार वर्गों में बांटकर प्रत्येक दिन चार हजार से लेकर दस हजार लोगों को टीका लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- यूपी में कोरोना को हुआ एक साल, छह मार्च को मिला था पहला केस, जानें क्या-क्या हुआ एक वर्ष में

कोरोना के मामले बीते कुछ दिनों से बढ़ने लगे हैं। ऐसे में सरकार का पूरा ध्यान फोकस टेस्टिंग के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन पर है। उत्तर प्रदेश में अभी तक 17,11,376 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी, तो वहीं 5,38,549 लोगों को दूसरी डोज भी दी जा चुकी है। प्रदेश में सबसे ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन दी गई है। एक दिन में सबसे ज्यादा 3.36 लाख लोगों की वैक्सीन दी गई है, लेकिन अब नए लक्ष्य के अनुसार, प्रतिदिन 5.52 लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- यूपी में न्यूनतम स्तर पर है कोरोना : सीएम योगी

यह है रणनीति
मार्च के माह में अब तक करीब 11.51 लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है, इनमें 6.10 लाख बुजुर्ग व गंभीर रोगी शामिल हैं, बाकी स्वास्थ्यकर्मी व फ्रंटलाइन वर्क्स हैं। मार्च के बाकी दिनों में करीब 90 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण होगा। जिससे मार्च का जो लक्ष्य रखा गया है वह पूरा हो पाएगा। उत्तर प्रदेश में लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए यूपी सरकार ने रणनीति बना ली है। इसके अनुसार 15 लाख से कम आबादी वाले 10 जिलों में प्रतिदिन चार हजार लोगों को, 15 लाख से लेकर 24 लाख की आबादी वाले 23 जिलों में प्रत्येक दिन छह हजार लोगों को, 25 लाख से लेकर 40 लाख की आबादी वाले 23 जिलों में प्रतिदिन आठ हजार, 40 लाख से अधिक आबादी वाले लखनऊ समेत 19 जिलों में प्रतिदिन 10 हजार लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी।

Hindi News / Lucknow / यूपीः मार्च में ही एक करोड़ लोगों को लगेगा टीका, जिलेवार लक्ष्य तय, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो