अमेठी. जिस अमेठी को पांच साल की कड़ी मशक्कत से संजोकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने भगवामय बनाया, अब वहां योगी (CM Yogi) के मंत्री के कारण संगठन में उबाल आ गया है। दरअसल प्रभारी मंत्री व यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा (Mohsin Raza) ने जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र (Jagdish Vidhan Sabha) में एक कांग्रेसी नेता के घर बैठकर चाय पी। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। मामले से बीजेपी के युवा कार्यकर्ता आक्रोषित हैं व मंत्री को हटाने की मांग भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को दी गई सबसे बड़ी श्रद्धांजलि, लखनऊ का सबसे मशहूर इलाके का बदला नामकार्यकर्ताओं ने लगाए आरोप- आपको बता दें कि योगी सरकार के इकलौते मुस्लिम मंत्री मोहसिन रजा अमेठी के प्रभारी मंत्री हैं। हाल ही में जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में एक कांग्रेसी नेता के घर पर उन्होंने चाय पी। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। फोटो फायरल होने के बाद बीजेपी युवा कार्यकर्ताओं में उबाल आ गया। सोशल मीडिया पर कार्यकर्ताओं ने लिखा है कि प्रभारी मंत्री जगदीशपुर बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर ना जाकर, विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं के घर जाकर चाय पी रहे हैं।
ये भी पढ़ें- भारी बारिश से यूपी में यहां आई बाढ़, कई ट्रेनें प्रभावित, इतनों की हुई मौतचाटुकारों से सावधान- कार्यकर्ताओं ने ये भी लिखा कि प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा जी चाटुकारों से सावधान रहिये अभी समय है। एक कार्यकर्ता ने लिखा कि भाजपा विरोधियों के ऊपर मंत्री मेहरबान है, लेकिन कभी भी भाजपा के कार्यकर्ताओं के घर नहीं गये चाय पीने। जो व्यक्ति भाजपा का विरोध कर रहा है उसी के घर पर भाजपा से प्रभारी अमेठी मंत्री जी चाय की दावत कर रहे हैं। किसी गुनाह की सजा से इनकार नहीं पर कोई जगदीशपुर में दुर्व्यवहार करे मुझे ये स्वीकार नहीं। नाराज कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के सहारे मुख्यमंत्री योगी से शिकायत की है।