scriptबारिश के मौसम में फफूंद की समस्या, समय पर दें ध्यान अन्यथा ये गलतियां बना देंगी बीमार | How to get rid from fungus at house in rainy season | Patrika News
लाइफस्टाइल

बारिश के मौसम में फफूंद की समस्या, समय पर दें ध्यान अन्यथा ये गलतियां बना देंगी बीमार

– घर में लगी फफूंद को ऐसे करें दूर

Jun 29, 2023 / 05:25 pm

दीपेश तिवारी

fungus.jpg

बारिश के मौसम में जहां मच्छर, मक्खियां की संख्या में इजाफा हो जाता है तो वहीं इस दौरान घर की खिड़कियों और दरवाजों में आई सीलन से फफूंदी भी पनपने लगती है। यहां तक की इस मौसम में दीवारों में तक फफूंदी लग जाती है, जिससे बदबू फैलने लगती है। ऐसे में घर को फफूंदी से बचाना अति आवश्यक हो जाता है, क्योंकि इसके चलते घर में बीमारियां तक पलने लगतीं हैं।

इस बात को इस तरह भी समझ सकते हैं कि आखिरकार साफ-सफाई किसे पसंद नहीं होती, घर के हर कोने को महिलाएं चमकता हुआ देखना चाहती हैं। घर में किसी भी प्रकार की गंदगी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है। अगर घर में बच्चे या अस्थमा के मरीज हैं तो घर को अच्छे से साफ रखना जरूरी है।

fungus_smell.jpg

लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में जल्दबाजी में सफाई करने के चक्कर में हम जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे कई तरह की बीमारियों को आमंत्रित कर लेते हैं। इसलिए घर की सफाई करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

ध्यान रखने वाली बातें
सफाई से पहले मेन पावर को बंद कर दें। हाथों में ग्लब्ज और पैरों में चप्पल पहनें।

फफूंदी को गर्म पानी के साथ डिटर्जेंट से साफ करना चाहिए। फफूंदी को पूरी तरह खत्म करने के बाद डिसइंफेक्टेड जरूर डालें। इससे दोबारा से फफूंदी की समस्या नहीं होगी।

माइक्रोवेव को साफ कपड़े से गीला करके रोजाना साफ करें।

सिंक को हल्के गर्म पानी से समय-समय पर वॉश करते रहें, ताकि बैक्टीरिया आपकी सेहत को नुकसान न पहुंचा सकें।

fungus_on_woden_door.jpg

घर की डस्टिंग करने के बाद वैक्यूम क्लीनर से जरूर साफ करें। असल में डस्टिंग से धूल-मिट्टी फ्लोर पर ही रह जाती है, जिससे कई तरह की बीमारियों की आशंका बढ़ जाती है।

हर तीसरे-चौथे दिन गर्म पानी में नींबू का रस और डिटर्जेंट पाउडर मिलाकर गैस चूल्हे की सफाई करें।

ये तरीके भी हैं खास
डोर पर मैट जरूर लगाएं- मानूसन में होने वाली बारिश के दौरान अधिकतर घर के बाहर निकलने पर सबसे ज्यादा गंदे पैर ही होते हैं। इस गंदगी से घर को बचाने के लिए घर के गेट पर पायदान अवश्य लगाना चाहिए, कारण पायदान के नहीं होने से घर में आने वाले लोग बाहर के गंदे पैर लेकर ही घर में प्रवेश कर जाते हैं। जिसके चलते घर में कीचड़ के साथ-साथ जम्र्स भी प्रवेश कर जाते हैं, अतरू इस मौसम में इन स्थितियों से बचने के लिए मानसून के दौरान घर के गेटे पर पायदान बिछाएं साथ ही घर के सदस्यों को यह सलाह भी अवश्य प्रदान करें कि वे पैर पोंछ कर ही अंदर आएं।

Must Read- Click here : मानसून में घर के लकड़ी के दरवाजे का ऐसे रखें उसका ध्यान, ना खराब होगा ना होगा जाम

fungus_in_the_home.jpg

सीलन से ऐसे करें बचाव- बारिश के मौसम में वातावरण में नमी बढ़ जाती है, जिसके कारण अक्सर घरों में सीलन देखने को मिलती है। इसी सीलन के कारण घर में मौजूद फर्नीचरों पर दीमक लगनी शुरू हो जाती हैं। ऐसे में बारिश के इस मौसम में घर में सीलन आने से रोकने के लिए घर के सभी कोनों में समय-समय पर टरमाइट और पेस्ट कंट्रोल का छिड़काव करते रहना चाहिए।

फर्श सूखा रखें- बारिश के दौरान पूरी कोशिश करें कि घर का फर्श हमेशा सूखा बना रहे। दरअसल बारिश के चलते घर का फ्लोर गीला होने से इसमें नमी आने लगती है, ऐसी स्थिति में न सिर्फ फ्लोर जल्दी खराब होने लगता है बल्कि घर में सीलन भी आने का भी खतरा बढ जाता है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8m4ypn
0:00

Hindi News / Lifestyle News / बारिश के मौसम में फफूंद की समस्या, समय पर दें ध्यान अन्यथा ये गलतियां बना देंगी बीमार

ट्रेंडिंग वीडियो