scriptEye Beauty Tips: आंखों को चमकदार और हेल्दी रखने के 5 नेचुरल उपाय | Eye Beauty Tips: 5 natural remedies to keep eyes bright and healthy | Patrika News
लाइफस्टाइल

Eye Beauty Tips: आंखों को चमकदार और हेल्दी रखने के 5 नेचुरल उपाय

Eye Beauty Tips: आंखें हमारे चेहरे का सबसे आकर्षक हिस्सा होती हैं, जिससे चेहरे की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। इसलिए आंखों की सुंदरता और स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए कुछ घरेलू टिप्स बताए गए हैं।

नई दिल्लीJan 23, 2025 / 04:41 pm

MEGHA ROY

Eye Beauty Tips

Eye Beauty Tips

Eye Beauty Tips: सुंदर और खूबसूरत आंखें हर किसी को अच्छी लगती हैं, खासकर महिलाओं को। सुंदर दिखने के लिए महिलाएं अक्सर आईने के पास बैठी रहती हैं अपनी आंखों को संवारने के लिए, क्योंकि आंखें आपके चेहरे का वो हिस्सा हैं जो आपके चेहरे को बेहद आकर्षक बनाती हैं। लेकिन मेकअप प्रोडक्ट्स हमारे चेहरे और कोमल आंखों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही इसकी चमक को भी कम कर सकते हैं। अगर आप भी अपनी आंखों को प्राकृतिक ग्लो देना चाहते हैं, तो यहां कुछ उपाय बताए गए हैं, जो आपकी आंखों को चमकदार और हेल्दी रख सकते हैं और एक नेचुरल ग्लो प्राप्त कर सकते हैं।

आंखों को ठंडे पानी से धोएं (wash eyes with cold water)

आंखों पर ठंडा सेंक लगाने से आंखों की सूजन और थकान दूर होती है, जिससे आंखें फ्रेश और चमकदार नजर आती हैं। आप एक ठंडे पानी से भरे बाउल में कपड़ा भिगोकर आंखों पर रख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Eye infections : खराब हवा से बढ़ रही सूखी आंखों और एलर्जी की समस्या

आंखों पर ठंडे टी बैग्स रखें (Keep cold tea bags on eyes)

टी बैग्स आंखों के नीचे काले घेरे को कम करते हैं, जिससे आंखें फ्रेश दिखती हैं। इन्हें अपनी आंखों पर रखने से स्किन में कसाव आता है और यह त्वचा के लिए भी फायदेमंद माना जाता है।

आंखों के लिए विटामिन सी है फायदेमंद (Vitamin C is beneficial for eyes)

विटामिन सी आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह आंखों को स्वस्थ रखने में मदद करता है और आंखों की बीमारियों को रोकने में मदद करता है। विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे कि संतरे, नारंगी और अमरूद खाएं।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में आंखों की रोशनी बढ़ाना चाहते हैं? खाने में शामिल करें ये देशी चीज

खूबसूरत आंखों के लिए भरपूर नींद जरूरी है (Adequate sleep is necessary for beautiful eyes)


पॉल्यूशन मेकअप और काम के स्ट्रेस से आंखें थक जाती हैं। पर्याप्त नींद आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होती है। नींद की कमी से आंखों में थकान और सूजन हो सकती है। रोजाना 7-8 घंटे की नींद लें।

होममेड नाइट क्रीम (Homemade Night Cream)

रात भर ऐलोवेरा जेल और विटामिन E कैप्सूल को मिक्स करके होममेड क्रीम लगाने से झुर्रियां कम होती हैं। इससे आंखें स्वस्थ और हेल्दी रहती हैं।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Eye Beauty Tips: आंखों को चमकदार और हेल्दी रखने के 5 नेचुरल उपाय

ट्रेंडिंग वीडियो