Strong immune system : वेट लॉस और शरीर ले जमा गंदगी साफ करने के अलावा ड्राई फास्टिंग का एक और फायदा है । इससे हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत करने में मदद मिलती है। इसके साथ ही इसमें शरीर में जो एनर्जी होती है वो फ़ूड डायजेस्चन के साथ इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में लगती है।
Weight loss : ड्राई फास्टिंग से वेट लॉस में बहुत मदद मिलती है । जब फ़ास्टिंग के दौरान फ़ूड इन टेक किम होती है तो अपने आप ही केलोरि इंटेक भी कम हो जाता है जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है।
Clear Toxins : जब हम फ़ास्टिंग करते हैं तो हमारे पेट के साथ साथ शरीर के दूसरे भागों को भी आराम मिलता है । ऐसे में शरीर के अंदर जमा हुए तेल और दूसरे सभी टॉक्सिन्स साफ हो जाते हैं । इसी तरह से शरीर की क्लेंज़िंग हो जाती है।
Keeps body hydrated : इस बात को बिलकुल नज़र अन्दाज़ नहीं किया जा सकता की फ़ास्टिंग शरीर को सबसे अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रहने में मदद करता है ।