New Year New Look: बॉलीवुड का हर सितारा इस समय नए साल के जश्न में डूबा हुआ है। नया साल आते ही सेलेब्रिटीज अपने फैशन लुक्स से ट्रेंड्स सेट करते हैं और 2025 भी इससे अलग नहीं है। इन बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने नए साल के पहले दिन अपने लुक्स से सबका ध्यान खींचा है। सोशल मीडिया पर इनकी फोटो और वीडियोज फैंस को इस जश्न का हिस्सा बना रही हैं। आइए जानते हैं, 2025 के पहले दिन इन सेलेब्रिटीज के फैशन स्टाइल (New Year New Look) के बारे में।
कैटरीना कैफ ने 2025 के पहले दिन अपनी सादगी और खूबसूरती से इंटरनेट पर सबका ध्यान खींच रखा हैं। कैटरीना अपने पति विक्की कौशल के साथ रोमांटिक वेकेशन पर हैं। कैटरीना ने अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की झलकियां अपने फैंस के साथ साझा की हैं, उन्होंने व्हाइट और ब्लैक पोल्का डॉट्स वाली शॉर्ट ड्रेस पहनी है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही। इस ड्रेस के साथ कैटरीना ने पोनी टेल हेयरस्टाइल और हल्की पिंक लिपिस्टिक लगा रखा हैं। अगर आप भी किसी पार्टी में जाना चाहती हैं, तो कैटरीना कैफ के ड्रेस और मेकअप से खुद को संवार सकती हैं।
खुशी कपूर (Khushi Kapoor)
बॉलीवुड के मशहूर निर्माता बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर इस समय काफी सुर्खियों में हैं। खुशी ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। खुशी ने व्हाइट हाई-नेक स्वेटशर्ट के साथ ब्राउन कलर की जैकेट पहन रखीं हैं, जो उनकी कूल वाइब्स को शानदार तरीके से दिखा रही थी। इतना ही नहीं खुशी कपूर ने इस लुक में चार चांद लगाने के लिए एक गोल्डन कलर की पतली जूलरी भी कैरी की हैं। खुशी की इस ड्रेस से आप सर्दियों के पार्टी में परफेक्ट लुक पा सकती हैं।
करीना कपूर हर साल की तरह इस बार भी अपनी फैमिली के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रही हैं। करीना में अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा-सा फोटो अपने फैंस के लिए शेयर किया हैं। इस फोटो में वो काफी सिंपल पर बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। करीना ने ब्लैक कलर की जैकेट के साथ सन-ग्लास और व्हाइट नेल पॉलिश लगा रखा हैं। अगर आप इस साल किसी बर्फीले जगह का ट्रिप का प्लान कर रही है, तो यह लुक आपके लिए परफेक्ट हो सकता हैं।
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor)
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर में नए साल का वेलकम बहुत ही नॉर्मल पर खूबसूरत तरीके से मनाया हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी सादगी भरी फोटो अपने फैंस के लिए शेयर की हैं, जिसमें वो डिसेंट और कैजुअल लुक अपनाया हैं। श्रद्धा कपूर ब्लैक टीशर्ट और डेनिम जींस के साथ क्यूट-सी ग्लास पहने नजर आ रही हैं। अगर आप कॉलेज पार्टी या अपने दोस्तों के साथ कहीं जाने का सोच रही है, तो श्रद्धा कपूर के इस कैजुअल लुक को कैरी कर सकती हैं।