व्हाट्सएप (WhatsApp) का यह नया फीचर व्यक्तिगत और ग्रुप चैट दोनों के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि Forward message पर यह फीचर काम नहीं करेगा। इसके अलावा यह फीचर किसी के मैसेज या कंटेेंट को कॉपी और सेव करने से भी नहीं रोकेगा। व्हाट्सएप का डिसअपीयरिंग मैसेज 7 दिनों के लिए होगा। यूजर के पास इसे बदलने का विकल्प नहीं होगा, जैसा टेलीग्राम में दिया जाता है।
पहले से भेजे गए या प्राप्त किए गए मैसेज को यह फीचर प्रभावित नहीं करेगा। अगर कोई यूजर दिन तक व्हाट्सएप ओपन नहीं करता तो उसे मैसेज का प्रीव्यू नोटिफिकेशन में मिलेगा। हालांकि 7 दिनों बाद वे मैसेज अपने आप गायब हो जाएंगे। अगर कोई यूजर डिसअपीयरिंग मैसेज को किसी दूसरे चैट में फॉर्वर्ड करता है और जिसको वह मैसेज भेजा गया है, उसने डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर ऑफ कर रखा है तो यह मैसेज फॉर्वर्डेड चैट में डिसअपीयर नहीं होगा।
व्हाट्सएप ने बताया के यह फीचर बैकअप का हिस्सा होगा। हालांकि यदि कोई यूजर बैकअप से मैसेज रिस्टोर करने की कोशिश करेगा तो वह मैसेजे डिलीट हो जाएंगे। आप इसे किसी अन्य को फॉर्वर्ड कर सकते हैं या इसका स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
व्हाट्सएप के इस फीचर को यूजर्स मैन्युअली ऑन या ऑफ कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले यूजर को उस कॉन्टैक्ट के नाम पर क्लिक करना होगा, जिसके लिए इस फीचर को ऑन या ऑफ करना चाहते हैं। इसके बाद आपको Disappearing Messages का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करना होगा। यहां आप Continue पर क्लिक कर फीचर को ऑन या ऑफ कर सकते हैं। किसी ग्रुप के फीचर को इनेबल करने के लिए भी यही करना होगा। हालांकि फिलहाल यह फीचर अभी जारी नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है यह जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।